Header Ads

  • Breaking News

    ज्योतिष के अनुसार आपकी कुण्डली में अभिनेता बनने के योग ।। Astro Classes.

    According to astrology your horoscope yoga to become actors. ज्योतिष के अनुसार आपकी कुण्डली में अभिनेता बनने के योग ।। Astro Classes, Silvassa.

    १.मित्रों, शुक्र ग्रह गायन-वादन, कला-सौन्दर्य से सम्बन्धित ग्रह है । चर एवं द्विस्वभाव लग्न तथा शुक्र और लग्नेश का दशम से सम्बन्ध अवश्य होता है । तभी कोई भी जातक भविष्य में एक्टर बन सकता है ।।

    २.उच्च का मंगल और गुरू का योग हो । जो लोग पटकथा या सम्वाद (डायलॉग) लेखक होते हैं, उनकी कुण्डली में मंगल-राहु एवं मंगल-चन्द्रमा का योग अवश्य रहता ही है ।।

    ३.गजकेशरी योग भी जिसकी कुण्डली में होता है, उसके भी पुरे-पुरे चान्स होते हैं अभिनेता बनने के ये भी योग इसमें बहुत ही सहायक होता है । लग्न या किसी त्रिकोण में गुरु हो एवं कर्क या मीन लग्न हो तो जातक के अभिनेता बनने के अधिक से अधिक चान्स होता है ।।

    ४.जो लोग खलनायक का की भूमिका निभाते हैं, उनकी कुण्डली में लग्न में लग्नेश मंगल, शनि या राहु पापग्रह अवश्य ही होता है । खलनायकों का जन्म अधिकांशतः मकर या वृश्चिक लग्न में होता है । जो जितना अधिक सफल कलाकार होता है, उसके उतने अधिक ग्रह स्वक्षेत्री होते है ।।

    ५.अभिनेत्रियों की कुण्डलियों में ज्यादातर गजकेसरी योग, गन्धर्व योग और मालव्य योग देखा जाता है । क्योंकि ये वो योग हैं, जो नृत्य कला, शब्दजाल में निर्भीकता एवं लज्जाहीन बनाने में सम्पूर्ण रूप से सहायक होते हैं ।।


    वास्तु विजिटिंग के लिए & अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने या फिर अपनी कुण्डली बनवाने के लिए हमें संपर्क करें ।।
    ==========================================

    किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।
    ===========================================

    संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केंद्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।

    Contact to Mob :: +91 - 8690522111.
    E-Mail :: astroclassess@gmail.com

    Website My Blog  facebook

    ।। नारायण नारायण ।।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad