Header Ads

  • Breaking News

    सपनों का शुभाशुभ फल ।।

    सपनों का शुभाशुभ फल ।। Indicating good or evil dream.


    हैल्लो फ्रेंड्सzzzzz.

    मित्रों, हमारे धर्म शास्त्रों में कई ऐसे संकेत बताये गए हैं, जिसके द्वारा आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं, कि आपका आने वाला समय कैसा हो सकता है ।। Astro Classes, Silvassa.

    तो आइये अपने सपनों के शुभाशुभ फल को जानने का प्रयास करें ।


    यदि आप सपने में मूसलाधार बारिस होते हुए देखते हैं, तो समझ लीजिए कि आपके अच्छे दिन बहुत जल्द आने वाले हैं । अर्थात् भविष्य में आपके घर लक्ष्मी का आगमन होने वाला है ।।

    घर में बारिश होते हुए सपने में देखने से आपके घर में रोज-रोज की कलह बढ़ेगी और किसी को रोग लगने की आशंका होगी ।।

    कुत्ते का काटना - शत्रु का भय होता है ।।

    सपने में बाल देखना :-

    बाल गिरते देखना – आर्थिक कष्ट बढ़ते है ।।

    बाल कटे देखना सर के – क़र्ज़ से छुटकारा मिलना है ।।

    बाल काले देखना (अपने सर के) – अधिक धन मिलना है ।।

    बाल सफ़ेद देखना (अपने) – समाज में उच्च स्थान मिलता है ।।

    बाल देखना (हथेली या तलुओं में) – क़र्ज़ में फँसना है ।।

    बाल देखना (बगल के या नाभि के नीचे के) – अपमानित होना पड़ता है ।।

    ज्‍योतिष कहते हैं कि पुरुषों के बायें अंगों एवं स्त्रियों के दाहिने अंगों पर छिपकली गिरना अशुभ होता है। तथा पुरुष के दाहिने अंगों पर एवं स्‍त्री के बायें अंगों पर गिरना शुभ माना जाता है ।।

    दाहिनी जांघ पर छिपकली गिरना यानी सुख की प्राप्ति होती है ।।

    बायीं जांघ पर छिपकली गिरना यानी कोई शारीरिक पीड़ा का आना है ।।

    दाहिने घुटने पर छिपकली गिरना यानी यात्रा का संयोग बनता है ।।

    बायें घुटने पर छिपकली गिरने का मतलब कोई मानसिक परेशानी का आना है ।।

    दाहिने पैर पर छिपकली गिरना यानी यात्रा से लाभ मिलना है ।।

    बायें पैर पर छिपकली गिरना यानी बीमारी या कलह का घर में आना है ।।

    दायें पैर के तलवे पर छिपकली गिरने का मतलब ऐश्‍वर्य की प्राप्ति  होती है ।।

    बायें पैर के तलवे पर छिपकली गिरने का मतलब व्‍यापार में हानि  होती है ।।

    हिंदू धर्म शास्त्रों में कई ऐसे संकेत बताये गए हैं जिसके द्वारा आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं आपका आने वाला समय कैसा हो सकता है ।।

    ज्‍योतिष कहते हैं कि पुरुषों के बायें अंगों एवं स्त्रियों के दाहिने अंगों पर छिपकली गिरना अशुभ होता है । तथा पुरुष के दाहिने अंगों पर एवं स्‍त्री के बायें अंगों पर गिरना शुभ माना जाता है, तो आइये इसी विषय पर और गहराई से विचार करें ।।

    नाक पर छिपकली गिरना यानी जल्‍द ही भाग्य चमकता है ।।

    मुख पर छिपकली गिरना यानी अच्छा भोजन मिलता है ।।

    बायें गाल पर छिपकली गिरना यानी पुराने दोस्तों से मुलाकात होना है ।।

    गर्दन पर छिपकली गिरने का मतलब यश की प्राप्ति होती है ।।

    पीठ पर बीच में अगर छिपकली गिरती है तो घर में कलह होता है ।।

    पीठ पर दा‍हिनी ओर छिपकली गिरना यानी कोई सुखद समाचार होता है ।।

    दाहिनी भुजा पर छिपकली गिरे तो धन लाभ होता है ।।

    बायीं भुजा पर छिपकली गिरने से संपत्ति छिनने की आशंका बढ़ती है ।।

    बायें पैर पर छिपकली गिरना यानी घर में दु:ख  बढ़  सकता है ।।

    दायें पैर के तलवे पर छिपकली गिरने का मतलब ऐश्‍वर्य की प्राप्ति होगी ।।

    ==============================================


    WhatsAap+ Viber+Tango & Call: +91 - 8690522111.
    E-Mail :: astroclassess@gmail.com


    ।।। नारायण नारायण ।।।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad