Header Ads

  • Breaking News

    पति और पत्नी में मनमुटाव है ? तो देखिए आपके घर में इसमें से कोई वास्तु दोष होना चाहिए ।।

    हैल्लो फ्रेंड्सzzzzz.
    पति और पत्नी में मनमुटाव है ? तो देखिए आपके घर में इसमें से कोई वास्तु दोष होना चाहिए ।।

    आज फिर से मैं हाजिर हूँ, आपलोगों की सुविधा के लिए एक और जबरदस्त वास्तु टिप्स लेकर ।।


    अगर आपके घर में अथवा आपके परिवार में या फिर आपके आस-पड़ोस में किस दंपत्ति (पति और पत्नी) के बीच में अक्सर मनमुटाव रहता है तो देखिए कहीं घर में निम्नलिखित दोषों में से कोई भी वास्तु दोष है क्या ? होना ही चाहिए ।।

    आप देखें और मिलाएं कि ऐसे घर में आग्नेय कोण में शयन कक्ष होगा अथवा किचेन नैऋत्य कोण में होना चाहिए या फिर आप देखिये ऐसे घर में अग्नि कोण में सेप्टिक टेंक बना होगा । आप स्वयं इसे देखकर अनुभव कर सकते हैं, कि इन निश्चित दिशाओं में जो होना चाहिए वो अगर नहीं है, तो उस घर के जोड़े में सदैव आपसी विवाद बना ही रहता है ।।

    इसके अलावा मैंने अपने पहले लेख में आग्नेय कोण के विषय में भी बताया था । यहाँ भी आप इस बात पर गौर करें, कि जिस घर में पति-पत्नी में विवाद बना रहता है उस घर के आग्नेय कोण में जमीन के अंदर पानी का टेंक बना हुआ है क्या ? अगर हाँ तो कारन यही है ।।

    अगर आपके पुरे बिल्डिंग के उपरी हिस्से के आग्नेय कोण में छत के ऊपर पानी का टेंक बना हुआ है, तो भी यह एक प्रधान कारन हो सकता है विवादों का । आग्नेय कोण को ध्यान से देखने का प्रयास करें यहाँ इस दिशा में शौचालय कदापि नहीं होना चाहिए । अगर है तो ये आपके घर को गृह कलह से उबरने नहीं देगा । इतना ही नहीं अगर आपके क्षेत्रफल के आग्नेय कोण में बाथरूम भी है तो इस दोष को किसी उपाय से नहीं रोका जा सकता ।।

    मित्रों, गौर से देखें जिस घर के दम्पत्ति में ज्यादा आपसी विवाद बढ़ता जा रहा है, उस भवन का आग्नेय कोण बढ़ा हुआ अर्थात कोणाह तो नहीं है न ? अगर है तो इसको ठीक करें (इसके ठीक करने का उपाय हम अपने अगले लेख में बताएँगे) । अथवा आप इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि आपके भवन के अग्निकोण में पूजा घर भी नहीं होना चाहिए । अगर होगा तो पति-पत्नी में तनाव बना ही रहेगा ।।

    पूजा घर सदैव ईशान कोण में ही रखें, नहीं तो ये आपको भिन्न-भिन्न स्थानों पर रहने से भिन्न-भिन्न प्रकार का नुकशान दे सकता है । इस विषय पर भी आगे आने वाले लेखों में हम चर्चा करेंगे ।।

    ============================================



    वास्तु विजिटिंग के लिए मात्र - ५००/- रु. अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने के लिए मात्र - 100/- रु. या फिर अपनी कुण्डली मात्र - 100/- रु. में बनवाने के लिए हमें संपर्क करें ।।
    ==========================================

    किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।
    ===========================================

    संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केंद्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।

    Contact to Mob :: +91 - 8690522111.
    E-Mail :: astroclassess@gmail.com

    Website :: www.astroclasses.com
    www.astroclassess.blogspot.in
    www.facebook.com/astroclassess

    ।।। नारायण नारायण ।।।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad