Header Ads

  • Breaking News

    वास्तु शास्त्र के कुछ सरल नियम - अतुलनीय सम्पदा दिला सकते हैं - वास्तु टिप्स ।।

    वास्तु शास्त्र के कुछ सरल नियम - अतुलनीय सम्पदा दिला सकते हैं - वास्तु टिप्स ।।


    हैल्लो फ्रेंड्सzzz.

    मित्रों, अगर आप कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं । अगर आपके घर, व्यापारिक प्रतिष्ठान, शॉप अथवा ऑफिस में आय से अधिक व्यय हो रहा है । अगर आपके कर्मचारी चोरी करते हैं । आपके उधार दिए पैसे अगर वापस नहीं मिल पा रहे हैं ।


    कहीं आपका जीवन बैंक वालों के कर्जे के डर जीना दूभर हो गया है । अथवा आपके व्यापर में कर्जा लगातार बढ़ता ही जा रहा है । या फिर पहले की अपेक्षा आपके आमदनी में काफी उतार महशुस हो रही है । अथवा कहीं ऐसा तो नहीं कि आपके आमदनी का ज्यादातर हिस्सा टैक्स में जा रहा है ।।

    अगर ऐसा है, तो कहीं न कहीं निश्चित रूप से कुछ इसी तरह का कारण होगा । आप हमारे इन निम्नांकित बातों (नीचे लिखित कारणों) पर ध्यान दें और अपने जीवन को सम्पूर्ण रूप से समृद्ध बनायें ।।

    किसी भी तरह से आपकी समृद्धि का विचार कोई करे, तो वो आपकी फैक्ट्री, घर, दुकान अथवा ऑफिस का इशान कोण ही देखेगा । तो क्यों न इसे आप स्वयं देखें की कही आपके भवन (चाहे वो आपकी फैक्ट्री का हो, दुकान, मकान अथवा आपके ऑफिस का हो) के इशान कोण में शौचालय (लैट्रिन अथवा बाथरूम - कुछ भी) तो नही है । अथवा आपके भवन के इस कोण (इशान कोण) में रसोईघर (किचेन) तो नही है न ।।

    अगर उपरोक्त परेशानियाँ आपको हैं, तो अवश्य ही आपके भवन के इशान कोण में उपर छत पर जाने के लिए सिढ़ी बना होगा । अथवा कहीं ऐसा तो नहीं की आपके इशान कोण में सेप्टिक टेंक बना हो । अथवा आपके भूखंड का इशान कोण कटा तो अवश्य ही होगा । नहीं तो आपके भवन का इशान कोण कटा होगा । अगर नहीं तो आपके भवन के उत्तर में शौचालय या फिर रसोई घर तो अवश्य होगा ही ।।

    अथवा ये भी एक कारण हो सकता है, कि आपके कैश रखने की अलमारी.(मुख्य गल्ला) दक्षिण की ओर खुल रहा होगा । या फिर आपके फैक्ट्री के इशान कोण में ट्रांसफार्मर अथवा चिमनी या भट्ठी होगा ।।

    अगर इन उपरोक्त कारणों में से कोई भी एक कारण (दोष) यदि है तो आपकी समस्या का कारण वास्तु शास्त्र के अनुसार यही आपके पतन का कारण अथवा आपके विकास (उन्नति) में बाधा का मुख्य कारण है ।।

    उपरोक्त कारणों को खुद से जांचें और खुद ही शीघ्रातिशीघ्र ठीक करें आपकी परेशानियाँ समाप्त हो जायेंगीं । शास्त्रोक्त बातों को गलत अर्थों में ना लें, इनमें आपके पतन को रोककर आपको व्यापार के सर्वोच्य शिखर पर स्थापित करने की क्षमता है ।।

    ==========================================

    आत्महत्या की कोशिश अथवा बैंक के अफसरों की खुशामद या फिर कर्जदारों की गुलामी से अच्छा है, की आप अपने धर्म को अपनाएं और अपने शास्त्रों के माध्यम से इन समस्याओं का समाधान खोजें । निश्चित ही आपको सही रास्ता मिलेगा जिससे आपके घर लक्ष्मी की वर्षा होगी ।।

    ============================================



    वास्तु विजिटिंग के लिए & अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने या फिर अपनी कुण्डली बनवाने के लिए हमें संपर्क करें ।।
    ==========================================

    ===========================================

    संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केंद्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।

    Contact to Mob :: +91 - 8690522111.


    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad