Header Ads

  • Breaking News

    बेटी के विवाह जल्द होने के कुछ आसन टोटके - वास्तु टिप्स ।।

    हैल्लो फ्रेंड्सzzzzz.

    बेटी के विवाह जल्द होने के कुछ आसन टोटके - वास्तु टिप्स ।।

    मित्रों, हमारे वास्तु शास्त्र में किसी भी भूखण्ड का वायब्य कोण अस्थिर कहा गया है । चलायमान होने वजह से इस कोण पर विशेष ध्यान हमे देना चाहिए । कभी भूलकर भी कोई ऐसी वस्तु यहाँ न रखें जिसे आप घर से जाने देना नहीं चाहते, जैसे धन । हाँ अपना तिजोरी अथवा धनकोष कभी भी वायब्य कोण में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि धन आने के वजाय फिर आपके घर से विदा होने लगेगा ।।


    हमारा वास्तु शास्त्र कहता है, कि इस सबसे अस्थिर कोण रात्रि अथवा दिन में भी (दिन में तो सोना ही नहीं चाहिए) सोने वाला व्यक्ति घर से शीघ्र ही विदा हो जाता है । इसलिए अपने मकान के वायव्य कोण में गृहस्वामी अथवा मालिक को कभी शयन नहीं करना चाहिए । हाँ अतिथियों के लिए शयन करने का उपयुक्त स्थान अवश्य घर का वायब्य कोण है ।।

    आप अपने शयन कक्ष के नैऋत्य कोण [दक्षिण-पश्चिम] में राधा और कृष्ण की एक फोटो पश्चिम दीवाल पर लगाएं । नैऋत्य कोण [दक्षिण-पश्चिम] विवाह का कोण होता है इसलिए इस कोण को विकसित करने के लिए नैऋत्य कोण [दक्षिण-पश्चिम] में हमेशा एक हलके लाल रंग का छोटा सा बल्ब जलाकर रखें । इससे आपके घर का यह कोण अत्यंत विक्सित होगा तथा पूर्ण वैवाहिक सुख आपको सहजता से प्रदान करेगा ।।

    आपके घर में अगर युवान बिटिया है, और उसकी शादी में तरह-तरह कि बाधाएँ आती हैं । तो आप उसके लिए अपने भवन के वायब्य कोण का चुनाव करें और उसका बिस्तर वहीँ उसी दिशा में लगाएँ ।।

    ध्यान रहे, कि इसका एक साइड इफेक्ट भी है । और वो ये है, कि बेटी जब विवाह के योग्य हो तभी ऐसा करें, अन्यथा उसकी मानसिकता पर इसका गलत असर हो सकता है और वो आपकी मर्जी के बिना ही जल्द ही घर से बिदा हो सकती है (असमय - लव-मैरेज - जैसा कुछ) ।।

    इसी प्रकार यदि आपका कोई व्यापारिक प्रतिष्ठान (फैक्टरी) है, तो उसमें तैयार हुए माल को भी वायव्य कोण में ही रखें जिससे तैयार माल की शीघ्र बिक्री सम्भव हो सके ।।

    ============================================



    ============================

    वास्तु विजिटिंग के लिए & अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने के लिए हमें संपर्क करें ।।

    किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।

    संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केंद्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।

    WhatsAap & Call: +91 - 8690522111.
    E-Mail :: astroclassess@gmail.com

    Website :: www.astroclasses.com
    Website :: www.astrothinks.com
    www.astroclassess.blogspot.com
    www.facebook.com/astroclassess


    ।।। नारायण नारायण ।।।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad