Header Ads

  • Breaking News

    धन बचत करने के कुछ अचूक एवं आसान टोटके, पार्ट - १. www.astroclasses.com

    धन बचत करने के कुछ अचूक एवं आसान टोटके, पार्ट - १ ।।
    www.astroclasses.com
    मित्रों, अगर आप अधिक से अधिक धन कमाने के बाद भी कुछ बचा नहीं पा रहे हैं और घर में बरकत नही हो रही हो । घर में पैसे आते तो बहुत हैं लेकिन कब और कहाँ चले जाते हैं कोई हिसाब-किताब का कुछ पता ही नहीं चलता हो ।।

    तो आप इस तरह के आसान से उपायों को आजमायें, इस तरह की परेशानीयाँ अवश्य ख़त्म हो जाएगी आप विश्वास रखें ।।

    १.मंगलवार के दिन लाल चंदन, लाल गुलाब के फूल तथा रोली लें । इन सब चीजों को लाल कपड़े में बांधकर एक सप्ताह के लिए घर के ही मंदिर में रख दें और सुबह-शाम घी बत्ती और धूपबत्ती किया करें ।।

    एक सप्ताह के बाद उनको घर की या दुकान की तिजोरियों में रख दें । आप देखेंगे कि आपकी इच्छा साकार होने लगी है ।।

    २.घर में इस तरह लायें खुशहाली । अगर आप अपने घर में खुशहाली लाना चाहते हैं एवं शांति बनाये रखना चाहते हैं तो यह आसान सा उपाय करें:-

    शुक्ल पक्ष के बृहस्पति को यह क्रिया शुरू करें तथा 11 बृहस्पतिवार तक लगातार करें । घर या व्यापार स्थल के मुख्य द्वार के एक कोने को गंगा जल से धो लें. इसके बाद स्वास्तिक बनाएं । उस पर चने की दाल तथा थोड़ा-सा गुड़ रख दे । इसके बाद दीवार पर बने स्वस्तिक को बार-बार देखें । अगर वह खराब हो जाए तो सामान को इकट्ठा करके जल प्रवाह कर देवें ।।

    ऐसा 11 बृहस्पतिवार करें, उसके बाद गणेश जी को सिंदूर चढ़ाकर उनके सामने पांच लड्डू रखकर भोग लगाएँ । अब आप देखेंगें की आपके घर में खुशहाली एवं शांति का माहौल बनने लगा है । अगर आप बेरोजगार हैं तो यह आसन सा उपाय अवश्य करें आप स्वयं ही इसका फायदा अनुभव करेंगें ।।

    ३.अगर आपके लाख प्रयत्न करने के बाद भी आप अभी तक बेरोजगार हैं और आपमें हीन भावना घर कर गई है तो यह एक और आसान सा निम्नलिखित उपाय करें ।।

    एक बिना दाग वाला पीला नींबू लें, उसके चार बराबर टुकड़े कर लें । जब दिन ढल जाये तब चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में उन्हे एक-एक करके फेंक दें और बिना पीछे मुड़े देखे घर आ जायें । आपको शीध्र ही लाभ होगा । यह प्रयोग सात दिन लगातार करें । आपका काम शीध्र बनेगा एवं आपको रोजगार अवश्य मिलेगा ।।

    अगले अंक में कुछ और ऐसे ही आसान उपायों के साथ हम फिर आप लोगों के समक्ष उपस्थित होंगें तबतक आप इसे अपनाएँ ।।


    वास्तु विजिटिंग के लिए अथवा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने या कुण्डली बनवाने के लिए हमें संपर्क करें ।।

    हमारे यहाँ सत्यनारायण कथा से लेकर शतचंडी एवं लक्ष्मीनारायण महायज्ञ तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य, विद्वान् एवं संख्या में श्रेष्ठ ब्राह्मण हर समय आपके इच्छानुसार दक्षिणा पर उपलब्ध हैं ।।

    अपने बच्चों को इंगलिश स्कूलों की पढ़ाई के उपरांत, वैदिक शिक्षा हेतु ट्यूशन के तौर पर, सप्ताह में तीन दिन, सिर्फ एक घंटा वैदिक धर्म की शिक्षा एवं धर्म संरक्षण हेतु हमारे यहाँ भेजें ।।

    सम्पर्क करें - बालाजी वेद, वास्तु एवं ज्योतिष विद्यालय, शॉप नं.-19, बालाजी टाउनशिप, Opp- तिरुपति बालाजी मंदिर, आमली, सिलवासा से संपर्क करें ।।

    Contact to Mob - 08690522111.
    E-Mail :: astroclassess@gmail.com

    www.astroclasses.com
    www.astroclassess.blogspot.in
    www.facebook.com/astroclassess


    ।। नारायण नारायण ।।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad