Kulik Namak KaalSarp Dosha. क़ुलिक नामक कालसर्प योग ।।
क़ुलिक कालसर्प योग:---
राहु दूसरे घर में हो और केतु अष्टम स्थान में हो और सभी ग्रह इन दोनों ग्रहों के बीच में हो तो कुलिक नाम कालसर्प योग बनता है ।।
इस दोष के कारण जातक को अपयश का भी भागी बनना पड़ता है । इस योग की वजह से जातक की पढ़ाई-लिखाई सामान्य गति से चलती है और उसका वैवाहिक जीवन भी सामान्य ही रहता है । परंतु आर्थिक परेशानियों की वजह से उसके वैवाहिक जीवन में भी जहर घुल जाता है ।।
मित्रों द्वारा धोखा, संतान सुख में बाधा और व्यवसाय में संघर्ष कभी उसका पीछा नहीं छोड़ते । जातक का स्वभाव भी विकृत हो जाता है । मानसिक असंतुलन और शारीरिक व्याधियां झेलते-झेलते वह समय से पहले ही बूढ़ा हो जाता है । उसके उत्साह व पराक्रम में निरंतगिरावट आती जाती है । उसका कठिन परिश्रमी स्वभाव उसे सफलता के शिखर पर भी पहुंचा देता है ।।
परन्तु ऐसे जातकों को इस योग से होनेवाली परेशानियों के वजह से काफी दुःख झेलना पड़ता है । इसकी वजह से होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए निम्नलिखित उपायों को करना चाहिए ।।
अनुकूलन के उपाय :--
१.सरस्वती जी की एक वर्ष तक विधिवत उपासना करें ।।
२.देवदारु, सरसों तथा लोहवान को उबालकर उस पानी से सवा महीने तक स्नान करें ।।
३.शुभ मुहूर्त में बहते पानी में कोयला तीन बार प्रवाहित करें ।।
४.कालसर्पदोष निवारक यंत्र घर में स्थापित करके उसका नियमित पूजन करें ।।
५.नाग के जोड़े चांदी के बनवाकर उन्हें तांबे के लौटे में रखकर बहते पानी में एक बार प्रवाहित कर दें ।।
६.प्रतिदिन स्नानोपरांत नवनागस्तोत्र का पाठ करें ।।
७.शनिवार से शुरू करके शनिवार के अन्दर ही हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करें और ग्यारह नारियल हनुमान जी के मंदिर में दान करें ।।
८.श्रावण मास में 30 दिनों तक महादेव का अभिषेक कर शिवलिंग पर शहद का लेप करके ''ॐ नम: शिवाय'' का सुविधानुसार जप करें ।।
इस प्रकार के उपाय से इस दोष से छुटकारा मिलता है और जीवन में सुख-शान्ति, व्यवसाय में उन्नति होती है ।।
Mob - 08690522111.
E-Mail :: astroclasses@hotmail.com
www.astroclasses.com
Balaji Veda Vastu & Astro Classes, Silvassa.
www.facebook.com/astroclassess
।।। नारायण नारायण ।।।
राहु दूसरे घर में हो और केतु अष्टम स्थान में हो और सभी ग्रह इन दोनों ग्रहों के बीच में हो तो कुलिक नाम कालसर्प योग बनता है ।।
इस दोष के कारण जातक को अपयश का भी भागी बनना पड़ता है । इस योग की वजह से जातक की पढ़ाई-लिखाई सामान्य गति से चलती है और उसका वैवाहिक जीवन भी सामान्य ही रहता है । परंतु आर्थिक परेशानियों की वजह से उसके वैवाहिक जीवन में भी जहर घुल जाता है ।।
मित्रों द्वारा धोखा, संतान सुख में बाधा और व्यवसाय में संघर्ष कभी उसका पीछा नहीं छोड़ते । जातक का स्वभाव भी विकृत हो जाता है । मानसिक असंतुलन और शारीरिक व्याधियां झेलते-झेलते वह समय से पहले ही बूढ़ा हो जाता है । उसके उत्साह व पराक्रम में निरंतगिरावट आती जाती है । उसका कठिन परिश्रमी स्वभाव उसे सफलता के शिखर पर भी पहुंचा देता है ।।
परन्तु ऐसे जातकों को इस योग से होनेवाली परेशानियों के वजह से काफी दुःख झेलना पड़ता है । इसकी वजह से होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए निम्नलिखित उपायों को करना चाहिए ।।
अनुकूलन के उपाय :--
१.सरस्वती जी की एक वर्ष तक विधिवत उपासना करें ।।
२.देवदारु, सरसों तथा लोहवान को उबालकर उस पानी से सवा महीने तक स्नान करें ।।
३.शुभ मुहूर्त में बहते पानी में कोयला तीन बार प्रवाहित करें ।।
४.कालसर्पदोष निवारक यंत्र घर में स्थापित करके उसका नियमित पूजन करें ।।
५.नाग के जोड़े चांदी के बनवाकर उन्हें तांबे के लौटे में रखकर बहते पानी में एक बार प्रवाहित कर दें ।।
६.प्रतिदिन स्नानोपरांत नवनागस्तोत्र का पाठ करें ।।
७.शनिवार से शुरू करके शनिवार के अन्दर ही हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करें और ग्यारह नारियल हनुमान जी के मंदिर में दान करें ।।
८.श्रावण मास में 30 दिनों तक महादेव का अभिषेक कर शिवलिंग पर शहद का लेप करके ''ॐ नम: शिवाय'' का सुविधानुसार जप करें ।।
इस प्रकार के उपाय से इस दोष से छुटकारा मिलता है और जीवन में सुख-शान्ति, व्यवसाय में उन्नति होती है ।।
वास्तु विजिटिंग के लिए अथवा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने या कुण्डली बनवाने के लिए हमें संपर्क करें ।।
हमारे यहाँ सत्यनारायण कथा से लेकर शतचंडी एवं लक्ष्मीनारायण महायज्ञ तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य, विद्वान् एवं संख्या में श्रेष्ठ ब्राह्मण हर समय आपके इच्छानुसार दक्षिणा पर उपलब्ध हैं ।।
अपने बच्चों को इंगलिश स्कूलों की पढ़ाई के उपरांत, वैदिक शिक्षा हेतु ट्यूशन के तौर पर, सप्ताह में तीन दिन, सिर्फ एक घंटा वैदिक धर्म की शिक्षा हेतु एवं धर्म संरक्षणार्थ हमारे यहाँ भेजें ।।
सम्पर्क करें - बालाजी वेद विद्यालय, शॉप नं.-19, बालाजी टाउनशिप, Opp- तिरुपति बालाजी मंदिर, आमली, सिलवासा से संपर्क करें ।।
हमारे यहाँ सत्यनारायण कथा से लेकर शतचंडी एवं लक्ष्मीनारायण महायज्ञ तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य, विद्वान् एवं संख्या में श्रेष्ठ ब्राह्मण हर समय आपके इच्छानुसार दक्षिणा पर उपलब्ध हैं ।।
अपने बच्चों को इंगलिश स्कूलों की पढ़ाई के उपरांत, वैदिक शिक्षा हेतु ट्यूशन के तौर पर, सप्ताह में तीन दिन, सिर्फ एक घंटा वैदिक धर्म की शिक्षा हेतु एवं धर्म संरक्षणार्थ हमारे यहाँ भेजें ।।
सम्पर्क करें - बालाजी वेद विद्यालय, शॉप नं.-19, बालाजी टाउनशिप, Opp- तिरुपति बालाजी मंदिर, आमली, सिलवासा से संपर्क करें ।।
Mob - 08690522111.
E-Mail :: astroclasses@hotmail.com
www.astroclasses.com
Balaji Veda Vastu & Astro Classes, Silvassa.
www.facebook.com/astroclassess
।।। नारायण नारायण ।।।
No comments