Header Ads

  • Breaking News

    शनिवार और मंगलवार को ये कुछ खास उपाय । Shanivar & Mangalvar Ke Kuchh Khas Upaya, astroclasses.com

    हैल्लो फ्रेंड्सzzzz

    शनिवार और मंगलवार को ये कुछ खास उपाय हर किसी को अवश्य करने चाहिए, आइये जानें ।।

    सप्ताह के दो दिन मंगलवार और शनिवार बहुत खास हैं । क्योंकि इन दिनों में किए गए उपाय विशेष फल प्रदान करते हैं ।।

    मंगलवार का दिन हनुमानजी और मंगल देवता की विशेष पूजा का दिन है तो शनिवार शनि और बजरंगबली की आराधना का दिन है ।।

    ये बात पूर्ण सत्य है कि हमारे कर्मों से ही हमारे समय बदल सकते है । यदि किसी व्यक्ति के जीवन में बुरा समय चल रहा है तो वह ज्योतिष के अनुसार बताए गए कुछ उपाय अपनाकर बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदल सकता है । मंगलवार और शनिवार को कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें करके हम अपना समय बदल सकते हैं, आइये जानें की क्या करके हम सुख व्लि समृद्धि को पा सकते हैं ।।

    जीवन से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करने वाला यह उपाय मंगलवार और शनिवार के दिन किया जाना चाहिए । शनिवार शनि देव का दिन माना गया है । इस दिन शनि के निमित्त विशेष पूजन, दान या धार्मिक कर्म करने से कई प्रकार के शुभ फल प्राप्त होते हैं । यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में है या किसी राशि पर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही है तो शनिवार के दिन ये विशेष उपाय करने चाहिए ।।


    शनिदेव की शुभ दृष्टि प्राप्त करने के लिए किसी भी शनिवार से यह उपाय शुरू करें । इस उपाय के अनुसार आपको लगातार सात शनिवार तक बिना विलंब एक-एक नारियल किसी पवित्र नदी में प्रवाहित करना है । साथ ही नारियल प्रवाहित करते समय ''ऊँ रामदूताय नम:'' मंत्र का जप करना है ।।

    लगातार सात शनिवार इस प्रकार करने से समस्याओं का प्रभाव कम हो जाएगा और हनुमानजी के साथ ही शनिदेव की कृपा भी प्राप्त होगी इसमें कोई संसय नहीं है ।।

    इसके अलावा प्रति मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए । हनुमानजी के भक्तों पर शनिदेव का कुप्रभाव नहीं होता है ।।

    श्रीफल शुभ, समृद्धि, सम्मान, उन्नति और सौभाग्य का सूचक है । सम्मान करने के लिए किसी वस्तु को सादर भेंट स्वरूप समर्पित जब किया जाता है तो उसके साथ श्रीफल भी दिया जाता है ।।

    सामाजिक रीति-रिवाजों में भी नारियल भेंट करने की परंपरा है । जैसे बिदाई के समय तिलक कर नारियल और धनराशि भेंट की जाती है । रक्षाबंधन पर बहनें भाइयों को राखी बांध कर नारियल भेंट करती हैं और रक्षा का वचन लेती हैं ।।


    मंगलवार के दिन हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करना चाहिए । शास्त्रों के अनुसार हनुमानजी का जन्म मंगलवार के दिन ही हुआ है और इसी वजह से इस दिन बजरंग बली की पूजा विशेष फलदायी मानी गई है ।।

    मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें । सुंदरकांड का पाठ करने वाले व्यक्ति पर हनुमानजी की कृपा बहुत ही जल्द बरसती है ।।

    वास्तु विजिटिंग के लिए अथवा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने या कुण्डली बनवाने के लिए हमें संपर्क करें ।।

    हमारे यहाँ सत्यनारायण कथा से लेकर शतचंडी एवं लक्ष्मीनारायण महायज्ञ तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य, विद्वान् एवं संख्या में श्रेष्ठ ब्राह्मण हर समय आपके इच्छानुसार दक्षिणा पर उपलब्ध हैं ।।

    अपने बच्चों को इंगलिश स्कूलों की पढ़ाई के उपरांत, वैदिक शिक्षा हेतु ट्यूशन के तौर पर, सप्ताह में तीन दिन, सिर्फ एक घंटा वैदिक धर्म की शिक्षा एवं धर्म संरक्षण हेतु हमारे यहाँ भेजें ।।

    सम्पर्क करें - बालाजी वेद, वास्तु एवं ज्योतिष विद्यालय, शॉप नं.-19, बालाजी टाउनशिप, Opp- तिरुपति बालाजी मंदिर, आमली, सिलवासा से संपर्क करें ।।

    Contact to Mob - 08690522111.
    E-Mail :: astroclassess@gmail.com

    www.astroclasses.com
    www.astroclassess.blogspot.in
    www.facebook.com/astroclassess


    ।। नारायण नारायण ।।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad