सुख-दुख, सफलता-असफलता, विरह-मिलन सब ग्रहों की ही देन हैं ।। Astro Classes, Silvassa.
हैल्लो फ्रेण्ड्सzzz.
मित्रों, शास्त्रों और मनीषियों के अनुसार सुख-दुख, सफलता-असफलता, विरह-मिलन जीवन के अभिन्न अंग हैं । लेकिन कब इनका सामना करना पड़ेगा, कब ये मार्ग में अवरोध उत्पन्न करेंगे और कब तक ये हमारे लिए सहायक रहेंगे कुछ कहा नहीं जा सकता ये सब ग्रहों की ही देन हैं ।।
मित्रों, मेरे निजी अनुभव, अध्ययन और निरीक्षण से भी मैं ये बात कह सकता हूँ, कि जो भी हो, ग्रह नक्षत्रों की स्थिति से मिलने वाले संकेत तथा ज्योतिष के हमारे शास्त्रों के प्रमाण के अनुसार यह निश्चित है, कि ग्रह नक्षत्र मनुष्य की परिस्थितियों को नियंत्रित तो करते ही हैं । बल्कि इतना ही नहीं अपितु आपके सारे मेहनत को भी भरपूर प्रभावित करते । तभी तो एक ही समय और स्थान पर जन्म लेने वाले सभी बच्चे एक समान सफलता को प्राप्त नहीं करते ।।
किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसकी सफलता-असफलता के पीछे तथा आर्थिक, शैक्षणिक, पारिवारिक और सामाजिक वातावरण ग्रहों के प्रभाव से ही सम्भव होते हैं । किसी कन्या की कुण्डली मे शीघ्र विवाह का योग पुराने जमाने में बाल-विवाह के रूप में था तो आज वही 18 वर्ष के तुरंत बाद का ।।
इसी प्रकार मजबूत पत्नी-पक्ष किसी युग में घर के काम-काज में सुन्दर पत्नी का द्योतक होता था तो आज के युग में पढी-लिखी नौकरी पेशा पत्नी का संकेत करता है । इसलिए अगर आपकी कुण्डली में सुयोग्य पत्नी के योग हैं तो आपको भी पढ़ी लिखी और कामकाजी जीवनसंगिनी अवश्य प्राप्त होगी ।।
मित्रों, ज्योतिष पूर्णतः एक विज्ञान है, इस विद्या में निरंतर खोज होती रहती हैं, प्रयोग भी होते हैं । विज्ञान की दूसरी विद्याओं की तरह ज्योतिष में भी हर दिन उसमें शोध और अनुसंधान होता हैं । एक कुशल ज्योतिषी के द्वारा किए जाने वाले अधिक जानकारी का प्रयत्न तथा अध्ययन और अनुसंधानों के वजह से पहले से भी ज्यादा सफल, सही और सटीक भविष्यवाणी सम्भव होती जा रही है ।।
मित्रों, मेरे कहने का सिर्फ इतना ही अभिप्राय है, सही और सटीक चुनें एवं सदा खुश रहें ।।
वास्तु विजिटिंग के लिए & अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने या फिर अपनी कुण्डली बनवाने के लिए हमें संपर्क करें ।।
==========================================
किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।
===========================================
संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केंद्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।
Contact to Mob :: +91 - 8690522111.
E-Mail :: astroclassess@gmail.com
Website My Blog facebook
।।। नारायण नारायण ।।।
मित्रों, शास्त्रों और मनीषियों के अनुसार सुख-दुख, सफलता-असफलता, विरह-मिलन जीवन के अभिन्न अंग हैं । लेकिन कब इनका सामना करना पड़ेगा, कब ये मार्ग में अवरोध उत्पन्न करेंगे और कब तक ये हमारे लिए सहायक रहेंगे कुछ कहा नहीं जा सकता ये सब ग्रहों की ही देन हैं ।।
मित्रों, मेरे निजी अनुभव, अध्ययन और निरीक्षण से भी मैं ये बात कह सकता हूँ, कि जो भी हो, ग्रह नक्षत्रों की स्थिति से मिलने वाले संकेत तथा ज्योतिष के हमारे शास्त्रों के प्रमाण के अनुसार यह निश्चित है, कि ग्रह नक्षत्र मनुष्य की परिस्थितियों को नियंत्रित तो करते ही हैं । बल्कि इतना ही नहीं अपितु आपके सारे मेहनत को भी भरपूर प्रभावित करते । तभी तो एक ही समय और स्थान पर जन्म लेने वाले सभी बच्चे एक समान सफलता को प्राप्त नहीं करते ।।
किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसकी सफलता-असफलता के पीछे तथा आर्थिक, शैक्षणिक, पारिवारिक और सामाजिक वातावरण ग्रहों के प्रभाव से ही सम्भव होते हैं । किसी कन्या की कुण्डली मे शीघ्र विवाह का योग पुराने जमाने में बाल-विवाह के रूप में था तो आज वही 18 वर्ष के तुरंत बाद का ।।
इसी प्रकार मजबूत पत्नी-पक्ष किसी युग में घर के काम-काज में सुन्दर पत्नी का द्योतक होता था तो आज के युग में पढी-लिखी नौकरी पेशा पत्नी का संकेत करता है । इसलिए अगर आपकी कुण्डली में सुयोग्य पत्नी के योग हैं तो आपको भी पढ़ी लिखी और कामकाजी जीवनसंगिनी अवश्य प्राप्त होगी ।।
मित्रों, ज्योतिष पूर्णतः एक विज्ञान है, इस विद्या में निरंतर खोज होती रहती हैं, प्रयोग भी होते हैं । विज्ञान की दूसरी विद्याओं की तरह ज्योतिष में भी हर दिन उसमें शोध और अनुसंधान होता हैं । एक कुशल ज्योतिषी के द्वारा किए जाने वाले अधिक जानकारी का प्रयत्न तथा अध्ययन और अनुसंधानों के वजह से पहले से भी ज्यादा सफल, सही और सटीक भविष्यवाणी सम्भव होती जा रही है ।।
मित्रों, मेरे कहने का सिर्फ इतना ही अभिप्राय है, सही और सटीक चुनें एवं सदा खुश रहें ।।
वास्तु विजिटिंग के लिए & अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने या फिर अपनी कुण्डली बनवाने के लिए हमें संपर्क करें ।।
==========================================
किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।
===========================================
संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केंद्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।
Contact to Mob :: +91 - 8690522111.
E-Mail :: astroclassess@gmail.com
Website My Blog facebook
।।। नारायण नारायण ।।।
No comments