Header Ads

  • Breaking News

    आरती श्री विष्णु भगवान जी की ।। Astro Classes.

    आरती श्री विष्णु भगवान जी की ।। Astro Classes, Silvassa.

    श्री रामकृष्ण गोपाल दामोदर, नारायण नरसिंह हरी।
    जहां-जहां भीर पड़ी भक्तों पर, तहां-तहां रक्षा आप करी॥ श्री रामकृष्ण ..
    भीर पड़ी प्रहलाद भक्त पर, नरसिंह अवतार लिया।
    अपने भक्तों की रक्षा कारण, हिरणाकुश को मार दिया॥ श्री रामकृष्ण ..
    होने लगी जब नग्न द्रोपदी, दु:शासन चीर हरण किया।
    अरब-खरब के वस्त्र देकर आस पास प्रभु फिरने लगे॥ श्री रामकृष्ण ..
    गज की टेर सुनी मेरे मोहन तत्काल प्रभु उठ धाये।
    जौ भर सूंड रहे जल ऊपर, ऐसे गज को खेंच लिया॥ श्री रामकृष्ण ..
    नामदेव की गउआ बाईया, नरसी हुण्डी को तारा।
    माता-पिता के फन्द छुड़ाये, हाँ! कंस दुशासन को मारा॥ श्री रामकृष्ण ..
    जैसी कृपा भक्तों पर कीनी हाँ करो मेरे गिरधारी।
    तेरे दास की यही भावना दर्श दियो मैंनू गिरधारी॥ श्री रामकृष्ण ..
    श्री रामकृष्ण गोपाल दामोदर नारायण नरसिंह हरि।
    जहां-जहां भीर पड़ी भक्तों पर वहां-वहां रक्षा आप करी॥

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad