वास्तु के अनुसार आपका मुख्य द्वार (दरवाजा) main Gate कहाँ होना चाहिए ।।
वास्तु के अनुसार आपका मुख्य द्वार (दरवाजा) main Gate कहाँ होना चाहिए ।। Astro Classes, Silvassa.
=============================================
मित्रों, किसी भी बिल्डिंग में, फैक्ट्री में, होटल में, लॉज में अथवा बंगला में मुख्य प्रवेश द्वार कहाँ हो, ये सबसे बड़ा प्रश्न है । लेकिन ये आपके बिल्डिंग बनने वाले प्लाट के उपर निर्भर है ।।
बन्धुओं, अगर आपका भूखंड उत्तर मुखी है, तो मुख्य द्वार ईशान कोण [उत्तर-पूर्व] में होना चाहिए । अगर आपका भूखंड पूर्व मुखी है, तो आपका मुख्य द्वार ईशान कोण में होना चाहिए ।।
अगर आपका भूखंड दक्षिण मुखी है, तो मुख्य द्वार आग्नेय कोण अर्थात् दक्षिण-पूर्व में होना चाहिए । लेकिन अगर आपका भूखंड पश्चिम मुखी है, तो आपका मुख्य द्वार वायव्य कोण अर्थात् उत्तर-पश्चिम सर्वोत्तम माना गया है अथवा होता है ।।
==============================================
संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केंद्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।
WhatsAap & Call: +91 - 8690522111.
E-Mail :: astroclassess@gmail.com
Website :: www.astroclasses.com
Website :: www.astrothinks.com
।।। नारायण नारायण ।।।
No comments