Header Ads

  • Breaking News

    पूर्ण राजयोग - विशिष्ट राजयोगों की श्रेणी में एक और - सिंहासन योग ।।

    हैल्लो फ्रेंड्सzzz.

    सिंहासन योग - पूर्ण राजयोग - विशिष्ट राजयोगों की श्रेणी में एक और ।।

    मित्रों, जैसा की आपलोग जानते हैं, मेरा प्रयत्न यही रहता है, कि आपलोग कभी किसी ठग ज्योतिषियों के चक्कर में पड़कर ठगे न जाएँ । इसीलिए आपलोगों को ज्योतिष के हर महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी आपलोगों तक सरलता से पहुँचाने का प्रयत्न करता हूँ ।।


    तो जैसा की आपलोग जानते हैं, की आजकल इस पेज पर राजयोगों की चर्चा चल रही है । जिसमें अबतक हमने तीन प्रकार के राजयोगों की चर्चा करी है । और आज फिर ये एक और महत्वपूर्ण "विशिष्ट राजयोग" आप सभी के सम्मुख प्रस्तुत है ।।

    विशिष्ट राजयोगों की श्रेणी में - सिंहासन योग - पूर्ण राजयोग ।। जी हाँ आइये आज कुछ और विशिष्ट राज योग के विषय में आपलोगों को बताते हैं ।।

    "सिंहासन योग" जी हाँ सिंहासन योग विशिष्ट राजयोग है । यह योग अगर आपकी कुण्डली में हो अथवा किसी भी जातक की कुण्डली में यदि हो तो उसे बड़े से बड़े पद आसानी से मिल जाते हैं ।।
    यदि सभी ग्रह किसी जातक की कुण्डली में द्वितीय, तृतीय, षष्ठम, अष्ठम और द्वादश भाव में हों तो "सिंहासन" नामका पूर्ण राजयोग बनता है ।।

    यदि किसी की कुण्डली में इस प्रकार की ग्रहों की स्थिति बनती हो, तो वह जातक राजसिंहासन पर बैठता है । निश्चित रूप से ऐसा जातक अत्यन्त गरीबी में पैदा होकर भी अपने जीवन में शाशन व्यवस्था में उच्च पड़ पर आरूढ़ होता है ।।

    मित्रों मेरे पास हर तरह के लोग आते हैं । लेकिन मैं कभी किसी के विषय में इस मंच पर किसी का नाम लेकर कोई चर्चा करना नहीं चाहता । लेकिन मैंने अपने जीवन में मजदूरों की कुण्डली में भी पूर्ण राजयोग देखा है । जिसे देखकर उनके लिए हमें बहुत ही अफ़सोस होता है, कि काश ये कभी किसी अच्छे ज्योतिषी से मिले होते और कुछ उपाय किया होता, तो आज ये मजदुर नहीं होता ।।

    एक ही समय में अम्बानी के घर बच्चा पैदा होता है और ठीक उसी समय किसी मजदुर के घर में भी बच्चा पैदा होता है । लेकिन शायद ही कोई मजदुर का बच्चा अम्बानी कभी बनता होगा ।।

    क्यों ? क्योंकि उसकी मानसिकता उस तरह की नहीं बन पाती । अम्बानी का बच्चा किसी की कार को पत्थर मारकर तोड़ दे, तो उसके पिता कहते हैं की क्या हुआ नया खरीदकर दे दो । जबकि एक मजदुर के बच्चे की मानसिकता ये होती है अथवा बनायीं जाती है, की कोई कार से आया है, बहुत बड़ा आदमी है दूर ही रहना ।।

    काश किसी मजदुर के बच्चे की कुण्डली को समझकर अगर कोई उसे सही राह दिखाने वाला मिल जाय तो मुझे लगता है, वो अम्बानी से भी बड़ा बन जाय ।।

    एक पण्डित जी को देखा एक जगह पूजा करवाते हुए । मुझे अच्छा नहीं लगा तो मैंने उनको पूछा । उनका जबाब मैं आपलोगों को नहीं बता सकता ।।

    हम अगर थोड़ी सी हिम्मत करें और किसी भी धार्मिक कार्य को थोडा सा भी महत्त्व दें, तो शायद हमरा बहुत कुछ संवर जाय । इसलिए मैं तो यही कहूँगा की पैसे के वजह से किसी को भी मत लाइए अपने घर । क्योंकि पूजा-पाठ से आपकी किस्मत बदली जा सकती है - नहीं तो बना हुआ किस्मत बिगड़ भी सकता है -

    आत्मानं चैव दातारं क्षीणं कुर्यान्न संसयः ।।

    गलत करनेवाला अपना और यजमान दोनों का नाश करता है, इसमें कोई संसय नहीं है । इसलिए सच्चे और अच्छे को ही चुनें । जो पैसों के लिए कम अथवा गलत करे - वो ब्राह्मण आपका हितैषी कभी नहीं हो सकता ।।


    ======================================

    अगर धनतेरस पर आपको कुछ न कुछ खरीदना ही है तो शुद्ध स्फटिक का विशिष्ट रूप से श्री विद्या के द्वारा सिद्ध किया गया श्री यन्त्र क्यों न खरीदें ? जो माता महालक्ष्मी का साक्षात् स्वरूप भी है, जिसे आपके घर दीपावली में आने से साक्षात् माता महालक्ष्मी की पूर्ण कृपा आने की संभावनाएं हैं ।।

    =============================================

    तो आज ही अपना आर्डर लिखवाएं श्री यन्त्र का । ताकि आपका श्रीयन्त्र धनतेरस के दिन सिद्ध करके तैयार हो जाय । ताकि उसे आप धनतेरस अथवा दीपावली को अपने घर विराजमान करवा सकें ।।

    ============ श्री यन्त्र के विषय में अधिक जानने के लिए इस लिंक को क्लिक करें - http://www.sansthanam.com/shree-yantram.php


    ==========================================

    वास्तु विजिटिंग के लिए मात्र - ५००/- रु. अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने के लिए मात्र - 100/- रु. या फिर अपनी कुण्डली मात्र - 100/- रु. में बनवाने के लिए हमें संपर्क करें ।।
    ==========================================

    दीपावली पर अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में महालक्ष्मी पूजन के लिए ब्राह्मणों के लिए हमें संपर्क करें । हमारे यहाँ बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण उपलब्ध हैं ।।
    ===========================================

    संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केंद्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।

    Contact to Mob :: +91 - 8690522111.
    E-Mail :: balajivedvidyalaya@gmail.com

    Website :: www.astroclasses.com
    www.astroclassess.blogspot.in
    www.facebook.com/astroclassess

    ।।। नारायण नारायण ।।।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad