मेष लग्न (राशि) में जन्मे जातकों का सम्पूर्ण फलादेश, आइये जानें ।। astroclasses.com
हैल्लो फ्रेंड्सzzzz
www.astroclasses.com & www.fb.com/astroclassess
मेष लग्न (राशि) में जन्मे जातकों का सम्पूर्ण फलादेश, आइये जानें ।।
आइये मेष लग्न की जन्म कुण्डली के आज सम्पूर्ण पक्षों पर सम्पूर्ण रूप से विचार करते हैं ।।
मेष : इस लग्न (राशि) में जन्में जातक जीवन की नई उर्जा से भरे हुए रहते हैं । ये आवेगी, त्वरित और आत्मकेन्द्रित होते हैं । राशि चक्र की प्रथम राशि अथवा लग्न होने की वजह से ये शिशु की तरह मासूम होते हैं । इनका प्रतीक मेढ़ा होता हैं जो निडर और साहसी होता हैं । ऐसे लोग अपना जीवन अपनी शर्तों पर जीना चाहते हैं । और अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करना चाहते हैं ।।
www.astroclasses.com & www.fb.com/astroclassess
सत्य तो यह है कि ये अति उत्साह से भरे हुए रहते हैं और जो लक्ष्य निर्धारित कर लिया हैं उसे पाने के लिए कमर कस कर लग जाते हैं लेकिन ये जिस उत्साह से कार्य का आरंभ करते हैं उस उत्साह को अंत तक नहीं बना कर रख पाते हैं और बहुत जल्दी अपनी रुचि खो देते हैं । लेकिन कार्य शुरू करने का इनमें इतना जोश होता हैं कि जंहा फ़रिश्ते भी कार्य शुरु करने से डरते हैं ये प्रसन्न्ता से उस काम को अपने हाथ में ले लेते हैं ।।
इस लग्न में जन्मे जातक हर चीज की प्रतिक्रिया शारीरिक रुप से देना चाहते हैं जो कभी कभी असहनीय और अप्रभावी हो जाता हैं । लेकिन अच्छी बात यह है कि ऐसे लोग अपनी निराशा और गुस्सा जल्दी ही भूल जाते हैं और फ़िर से एक मासूम बच्चे की तरह व्यवहार करने लगते हैं । ये भावुक होते हैं इसलिए हर चीज की शक्तिशाली प्रतिक्रिया देतें हैं लेकिन इनका मकसद गलत नहीं होता हैं । इनकी मासूमियत लोगो को आकर्षित करती हैं पर इनकी अधीरता और अति उत्साह कभी-कभी लोगो को इनसे विकर्षित भी कर देती हैं ।।
www.astroclasses.com & www.fb.com/astroclassess
ऐसे जातक करिश्माई, साहसी और दोस्ताना स्वभाव के होते हैं । यदि ये धीरज रखना और कूटनीति सीख लें तो ये अनोखे नेता और अत्यधिक सफल व्यक्ति बन सकते हैं । यदि किसी कार्य या प्रोजेक्ट पर लंबे समय तक कार्य करना हो तो ये जल्द उब जाने के स्वभाव के वजह से असफ़ल हो जाते हैं क्योंकि किसी भी कार्य से ये जल्द ही अपनी रुचि खो देते हैं, जो इनके कैरियर के विकास में अक्सर बाधा बनता हैं ।।
मेष लग्न के जातक अपनी क्षमता से ज्यादा ग्रहण कर लेते हैं चाहे ये उसका उपयोग कर सकें या ना कर सकें । इन्हे अपना प्रदर्शन अच्छा बनाए रखने के लिए हमेशा दुसरों के प्रेरणा की जरुरत पड़ती हैं ।।
इनकी सबसे बड़ी गलती ये होती है, कि यदि ये अच्छा नहीं कर पाते हैं तो दुसरों पर इल्जाम लगाते हैं कि उन्होने साथ नहीं दिया जबकि यह इनका केवल बहाना होता हैं । लेकिन असल में ऐसा इनके आलसीपन और अनिच्छा के वजह से होता है ।।
www.astroclasses.com & www.fb.com/astroclassess
ऐसे लोग हालांकि शुरु में रोमाटिंक नहीं होते हैं पर बाद में ये प्यार की रस को महसूस करने लगते हैं । ये एक अच्छे साथी साबित होते हैं लेकिन ये अपने जीवन साथी से बहुत ज्यादा की उम्मीद लगा कर रखते हैं ।।
मेष लग्न (राशि) की प्रकृति:- मेष राशि, राशि चक्र की सबसे पहली राशि हैं । आप मजबूत और शक्तिशाली विशेषताओं के अधिकारी होते हैं । आपके अन्दर अपने लक्ष्य को पाने का प्रयोजन होता हैं और आप मजबूत भावना के साथ सदैव आगे बढ़ते रहते हैं । आपके पास ऊर्जा का असीमित भंडार होता हैं जो आपको आसानी से थकने नहीं देता हैं ।।
साहस आपकी सबसे बड़ी खूबी है और आपको नेतृत्व करने में मजा आता हैं । आपके आस पास के लोग आपके दिखाये गये मार्ग पर चलना पसंद करते हैं । आपका व्यवहार स्पष्ट और सीधा होता है और आप समस्या का सीधे-सीधे सामना करने पर विश्वास करते हैं बजाय सिर छुपाने के । आप तत्काल कार्रवाई के लिए सदैव तैयार रहते हैं पर कभी-कभी आवेगी होने की वजह आप गुमराह किए जा सकते हैं ।।
स्वामी ग्रह : मंगल - मंगल का रंग लाल है और मंगल युद्ध का देवता माना जाता हैं । पर इसका मतलब ये नहीं हैं कि आप हर समय झगड़े के लिए उतारु रहते हैं । बल्कि इसका मतलब यह है कि आप हमेशा सक्रिय रहना चाहते हैं और खाली बैठना आपकी आदत में नहीं होता । यदि आपके सामने कोइ अड़चन आती हैं तो आप उसके हटने का इंतजार नहीं करते हैं बल्कि तुरंत उससे निपटने की योजना बनाने लगते हैं और तुरंत उस पर अमल भी करते हैं । आपका स्वामी ग्रह मंगल आपको उर्जा की भरपूर मात्रा उपलब्ध कराते हैं और आप इसका उपयोग सकारात्मक रुप से ही करते हैं ।।
www.astroclasses.com & www.fb.com/astroclassess
प्रथम घर : स्वंय -- कुंडली चक्र का प्रथम घर आपकी शारीरिक संरचना और दुनिया आपको कैसे देखती हैं यह प्रदर्शित करता हैं । हर समय यह नहीं देखा जाता हैं कि आप कैसे हैं बल्कि यह देखा जाता हैं कि आप कैसा काम करते हैं । यह आपके जीवन की आरम्भिक अवस्था यानि बचपन को प्रदर्शित करता हैं । इसका यह भी मतलब है कि आप किसी काम या रिश्ते का आरंभ कैसे करते हैं ? क्योंकि किसी भी काम की शुरुआत महत्वपूर्ण होती हैं जैसा की कहा गया है एक अच्छी शुरुआत से आधा काम हो जाता हैं ।।
तत्व : अग्नि -- आपका तत्व अग्नि बहुत ताकतवार हैं और आपमें अग्नि की पूरी गर्माहट होती हैं । आपके अन्दर की भरपूर उर्जा में शायद ही कभी कमी आयेगी । आपमें सबसे अच्छी बात यह हैं कि आप जहां भी जायेंगे अपनी उर्जा का प्रकाश सब जगह फ़ैलायेंगे और सबको इसका समान फ़ायदा पंहुचेगा । आपमें जीवन शक्ति बहुत हैं अत: आप कठिनाईयों से आसानी से बाहर निकल आते हैं ।।
गुण:-- आपकी सबसे बड़ी शक्ति आपका साहस हैं । आप जिन्दगी की चुनौतियों का बिना किसी भय के मुकाबला करतें हैं । स्वतंत्रता, उदारता, उत्साह, आशावाद और धैर्य आपके सकारात्मक गुण हैं ।।
कमजोरियां :-- आपका स्वभाव हठी और जिद्दी किस्म का होता हैं । आप अक्सर अन्य लोगों की सलाह नहीं मानते हैं और आप जो सोचते हैं वही करना चाहते हैं । आप तुनकमिजाज हो जाते हैं खासकर जब आपको बाधाओं और आलोचनाओं का सामना करना पड़ता हैं ।।
अश्विनी नक्षत्र : इस नक्षत्र के देवता अश्विनी कुमार और स्वामी केतु है । इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातक उत्साही और उमंगवान होते हैं । सृजनात्मक कार्य करते रहते हैं । इस राशि और इस नक्षत्र में जन्म लेने वालों का शारीरिक और मानसिक विकास अच्छा होता हैं । इस नक्षत्र का स्वामी केतु होने के कारण इनका काम अचानक ही बनता या बिगड़ता भी है । ये क्रोध ज्यादा करते हैं, तथा आर्युवेद में इनका कुछ ज्यादा ही विश्वास होता हैं ।।
www.astroclasses.com & www.fb.com/astroclassess
भरणी नक्षत्र : इस नक्षत्र के देवता यमराज और स्वामी शुक्र है । इस राशि के दुर्गुणों कि वजह से इन्हे क्रोध ज्यादा आता है और शारीरिक सुख मे रुचि रहती है । नक्षत्र का स्वामी शुक्र होने कि वजह से ये विलासी प्रवृत्ति के होते है । संबधों का कारक शुक्र होने की वजह से संबंध बिगड़ते नही है । या तो अधिक दोस्त होते है या कम मित्रों से गहरी दोस्ती होती है । त्वचा पर चमक पायी जाती है और यदि आपकी कामप्रवृत्ति घटती है तो चेहरे की चमक और भी बढ़ जाती है ।।
कृतिका नक्षत्र : इस नक्षत्र के देवता अग्नि है और स्वामी सूर्य है । जिससे सृजनात्मक और संशोधनात्मक प्रवृत्ति आपमें पायी जाती है । आपमें प्रशंषा पाने कि इच्छा प्रबल होती है । आप दुसरों की गलतियों को माफ़ करने में विश्वास रखते हैं । आपका मन योग और ध्यान में लग जाए तो कामवृत्ति घटती है और मोक्ष की भी प्राप्ति हो सकती है । किसी के छेड़ने पर आपको अतिशय क्रोध आता है तथा किसी के उकसाने पर आप सत्ता हासिल करने में भी सक्षम हो जाते है ।।
मेष राशि के जातकों में जन्म से ही नेतृत्व के गुण होते हैं । राशिचक्र की आरंभिक राशि होने के कारण ये उत्तरोतर आगे ही जाना चाहते हैं । हारना ये बर्दाश्त नहीं कर सकते अत: ये अधिकतर सफ़लता ही हासिल करते हैं । इनका यह गुण जीवन के हर क्षेत्र में नजर आता हैं । यदि आपकी टीम में मेष राशि के जातक हो तो यह आपके लिए फ़ायदेमंद हैं । जब इनके जीवन वृत्ति की बात आती हैं तब ये बेहतरीन कैरियर पाने के लिए अपना सारा कौशल लगा देते हैं ।।
मेष राशि में निहीत अग्नि तत्व इन्हे चुनौतियों से सामना करने का हौसला देता हैं । विपत्ति या दबाव में ये सही निर्णय लेने में पूर्ण सक्षम होते हैं । ऐसे समय को आप हाथ से निकलने देना नहीं चाहते हैं जिनमें आपको अपनी साहस, शक्ति, तीव्रता और सर्वोच्च ऊर्जा को दिखाने का मौका मिले । आपकी ऊर्जा और कार्य करने की शक्ति आत्मसात करने के लायक हैं या कम से कम बनाए रखने लायक है ।।
www.astroclasses.com & www.fb.com/astroclassess
मेष लग्न (राशि) के जातकों को प्रतियोगी और अभिमानी खेल खेलना पसंद रहता हैं । ये खेलों में द्वेष से मुक्त और निष्पक्ष रहते हैं । ऐसे जातक सज्जन इंसान तथा अक्सर ईमानदार होते हैं और ईमानदारी तथा निष्पक्षता से खेलने में विश्वास करते हैं । ये उग्र और ज़बरदस्त हो सकते हैं, लेकिन अविवेकी और अनुचित कभी नहीं हो सकते हैं । इन्हे नेतृत्व करना पसंद रहता हैं । इनकी राशि का स्वामी मगंल इन्हे मजबूत, भयंकर, क्रूर यद्यपि ईमानदार नेता बनाता हैं । इस बात की हैरानी नहीं होनी चाहिए कि ये ज्यादातर अधीनस्थ भूमिकाओं में (किसी की नौकरी या गुलामी की स्थिति में) अपने को असहज महसूस करते हैं और अगर ये अधीनस्थ हैं तो भी ये परियोजनाओं का नेतृत्व करते हैं और अपने सहयोगियों के लिए मार्ग दर्शक सिद्ध होते हैं ।।
कभी-कभी अपनी क्षमता के प्रति इनका सुनिश्चित विश्वास इनके टीम के साथियों को परेशान कर देता हैं । अधिकांश मेष राशि के लोग साहस और गति की लालसा रखते हैं और उनका जीवन अक्सर दोनों का मिश्रण होता है । ऐसे लोगों को किसी का कोई भाषण पसंद नहीं होता इसीलिए ये कभी-कभी उपदेशात्मक स्टाफ बैठकों का भी तिरस्कार कर देते हैं और सेवानिवृत्ति योजनाएं शायद ही कभी इनके दीर्घकालिक एजेंडे का हिस्सा होता हैं ।।
मेष राशि के जातकों को अपने कैरियर के लिए कुछ सीखने की आवश्यकता हैं तो वह हैं सोचने की क्षमता । आप सभी जानते हैं कि व्यापार और पेशेवर फैसले जल्दबाजी में लेने से मीठा फल नहीं मिलता हैं । यदि मेष राशि के जातक यह सीख मन में धारण कर लें, तो वे अपने कैरियर के निर्णय में अफ़सोस करने से बच सकते हैं । एक अन्य महत्वपूर्ण सबक इन्हे सीखना चाहिए और वो है जो शुरु किया हैं उसे खत्म करना ।।
www.astroclasses.com & www.fb.com/astroclassess
मेष राशि के लिए सबसे उपयुक्त क्षेत्र या व्यवसाय हैं – अनुसंधान, चिकित्सा और इन्हीं से संबंधित क्षेत्र, सर्जरी, यांत्रिकी, एथलेटिक्स और खेल, अग्निशमन, साहसिक यात्रा, इंजीनियरिंग, मनोविज्ञान, और सबसे महत्वपूर्ण बात उद्यमिता ।।
गुण : मौलिक; पुरुषत्व; सकारात्मकता ।।
प्यार में देने वाले सबक : मासूमियत, क्रियात्मकता और आशावाद ।।
प्यार में सीखने वाले सबक : सही समय पर, सही जगह और सही व्यक्ति पर विश्वास करना तथा कुछ करने से पहले सोचना ।।
व्यक्तित्व : जीवन शक्ति इस राशि का दूसरा नाम है । ये जानते है कि कैसे अपनी स्पष्टवादिता, उल्लासित कर देने व्यवहार, आशावाद और साहसिक कार्य के लिए प्यार के साथ जीवन का जश्न कैसे मनाते हैं । शायद यही वजह है कि आत्म केन्द्रित और आवेगी होने के बावजूद, मेष राशि के जातक प्यारे होते है और आसानी से अपने प्रशंसक हासिल करने में भी सफल होते है । मासूमियत से भरे मेष राशि के जातक सारी दुनिया अच्छी है यह विश्वास कर लेते है और धोखा खाने के बाद उन्हे इस कठोर दुनिया का अनुभव होता है जो उन्हे संदिग्ध, कठोर और अहंकारपूर्ण बना देते हैं ।।
मेष राशि के लिए प्यार : मेष राशि के लिए प्यार एक जरुरत है जिसे पूरा किया जाना चाहिए । ये प्यार को अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं । प्यार में सब कुछ हासिल करने से झिझकते नहीं हैं । ये ऎसी जगह में भी जाने से नहीं हिचकते हैं जो कम लोकप्रिय हो पर इनकी रुचि का हो । प्यार के विमुख होने पर ये मुरझा जाते हैं । प्यार इनके लिए जादु का प्याला हैं । प्यार में अवांछित प्रतिरोध आने से ये अवाक रह जाते हैं और जीवन से डर जाते हैं । संबधो में इन्हें हर समय तवज्जो चाहिए होती है । अनदेखा करना ये पसंद नहीं करते हैं तथा प्यार में अस्वीकृति को ये चुनौती के रुप में लेते हैं और अपनी मंजिल मिलने तक उसके पीछे पड़े रहते हैं ।।
www.astroclasses.com & www.fb.com/astroclassess
प्रेम आचरण : ये अपने साथी की जरूरतों और मांगों का बड़ा ध्यान रखते हैं । ये अपने प्यार का बड़े प्यार और लाड़ दुलार से ख्याल रखते हैं । बदले में ये भी प्यार, ध्यान और जुनून चाहते हैं । प्रेम के आदान-प्रदान में ये सामान्यत: यह भूल जाते हैं कि इन्हें समान अनुपात में प्यार देना भी हैं । प्यार में ये बार-बार आश्वासन चाहते हैं और इसकी अनुपस्थिति में ये नाराज और भयभीत हो जाते हैं । मेष राशि के लोग प्रभावी होते हैं इन्हे आज्ञाकारी साथी की जरुरत होती हैं ।।
प्यार में खुश और संतुष्ट मेष राशि के जातक उदार, हंसमुख और साहसिक होते हैं । प्रेम में अस्वीकृत मेष राशि के जातक उदास और चिड़चिड़े हो जाते हैं । प्रेम में असंतुष्ट मेष राशि के जातक लोगो से बहुत जल्दी बोर हो जाते हैं और स्त्रीलोलुप हो जाते हैं और अपने साथी के प्रति ईमानदार नहीं रहते हैं ।।
एक प्रेमी के रूप में :- ये चुलबुले हो सकते हैं, जब ये रोमांस करने के लिए आते हैं तो अपनी प्रेमिका का पीछा करते हैं । अगर ये किसी को आकर्षित कर रहे हैं, तो ये सीधे मुद्दे पर बात करते हैं बजाय कि घुमा फिरा के कुछ कहने के । अगर आप इन्हे आकर्षित करना चाहते हैं तो आपको इन्हे नई नई चीजो में उलझा कर रखना होगा ताकि ये बोर ना हों । आपको इनकी ऊर्जा के साथ तालमेल रखना होगा । ऐसे लोग भावुक होते हैं और साहसिक कार्यों से या साहसिक कार्य करने वालों से प्यार करते हैं । इनके साथ रिश्ता बनाना आसान नहीं होता लेकिन जब एक बार ये प्रतिबद्ध हो जाते हैं, तो आम तौर पर जीवन भर ईमानदार और वफादार रहते हैं ।ऐसे में अब य़ह आपके उपर हैं कि आप इनको अपना (बिजनेश पार्टनर, लाइफ पार्टनर, मित्र अथवा दोस्त) कैसे बनायेंगें ।।
www.astroclasses.com & www.fb.com/astroclassess
एक पिता के रूप में:- ऐसे लोग आम तौर पर कड़क पिता होते हैं । ये चाहते हैं कि ये जो बोले बच्चे वही करें हालांकि ये बच्चों को अपनी प्रतिभा विकसीत करने का पूरा मौका भी देते हैं । ये आदर्शवादी होते हैं और अपने बच्चो को भी कैरियर की ऊंचाइयों में देखना चाहते हैं । ये शारिरिक रुप से फ़िट रहते हैं और मैदानी खेल पसंद करते हैं । ये अपने बच्चो को भी खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं । ये चाहते हैं कि इनके बच्चो का सम्पूर्ण विकास हो ये अपने बच्चो के साथ दोस्ताना व्यवहार करते हैं पर यह जताना नहीं भुलते हैं कि पहले वे एक पिता हैं । यहाँ खतरा इस बात का होता हैं कि ये जाने अनजाने में अपनी पसंद और नापसंद अपने बच्चों पर थोप देते हैं । कई बार ये अपने आप में इतना उलझे हुए रहते हैं कि ये बच्चो के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं और बच्चे इनसे दूर होने लगते हैं ।।
माता के रुप में :--- माता के रुप में भी मेष राशि की महिलाएं अनुशासन पसंद होती हैं । ये केवल अपने बच्चो का भला और सुरक्षा चाहती हैं । ये अपने बच्चो का बहुत लाड़ प्यार तो करती हैं पर साथ ही साथ सख्त भी होती हैं ताकि बच्चे अपने उद्देश्य से भटक ना जायें । ये अपने बच्चो को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहती हैं फ़िर चाहे वो खेल हो या पढ़ाई या अन्य कोई गतिविधी । लेकिन हर क्षेत्र में बच्चों से उत्कृटता की मांग बच्चो के लिए घर का वातावरण दम घोंटू बना देती हैं ।।
बच्चें के रुप में :--- मेष राशि के बच्चे अपने माता पिता को प्यार करते हैं और उनका आदर करते हैं । ये शायद ही कभी विद्रोही साबित होते हैं । ये काफ़ी मजबूत मानसिक स्थिति के होते हैं और माता पिता के इंकार के बावजूद अपने मनपसंद रास्ते पर चलते हैं । ये वृद्धवस्था में माता पिता की ज्यादा देख भाल करते हैं और उनकी जरुरतो का ख्याल रखते हैं । ये बड़े जिद्दी होते हैं और जब तक इनकी मन पसंद चीज इन्हें मिल नही जाती हैं ये शांत नहीं होते हैं । ऐसे बच्चे आक्रामक भी हो सकते हैं घर में अपने भाई बहन और माता पिता के प्रति और बाहर में अपने दोस्तो के प्रति । अभिभावक होने के नाते आपके लिए इनकी गलती का इन्हे एहसास कराना मुश्किल हो सकता हैं । लेकिन यह निश्चित है कि ये कुछ बड़ा करने के लिए ही पैदा हुए हैं और अन्ततः ये परिवार का नाम रोशन करते हैं ।।
www.astroclasses.com & www.fb.com/astroclassess
बॉस के रुप में :-- बॉस के रूप में ये बहुत सख्त हो सकते हैं हालांकि ये पूरी तरह से करुणा रहित नहीं होते और न केवल अपने कर्मचारियों की समस्याओं की पहचान कर पाते अपितु उनकी मुश्किलों से बाहर निकलने के लिए हर संभव सहायता भी करते हैं । लेकिन कुछ भी हो इन्हे हर काम मुकम्मल चाहिए होता हैं । ये कार्यालयों में नई प्रौद्योगिकियों को लागू करते हैं ताकि कर्मचारियों के लिए काम आसान हो सके । ये अपने कर्मचारियों को काम के घंटे के बारे में स्वतंत्रता प्रदान करते हैं जब तक कि इन्हे वांछित उत्पादन मिलता रहता हैं ।।
दोस्त के रुप में :--- इनके विभिन्न प्रकृति के बहुत सारे दोस्त होते हैं । पूर्णत: विपरीत आदतों के लोगो को भी ये अपने साथ समायोजित कर लेते हैं । साथ ही इन्हे अपने दोस्तों के बीच में संबंध कारक के रूप में देखा जाता हैं । हालांकि इनके दोस्तों को इनके साथ चलना मुश्किल होता हैं जब तक की वे उनके साथ समान उर्जा का स्तर प्रदर्शित नहीं करते हैं । हालांकि ये काफी संवेदनशील होते हैं, लेकिन इनके कंधे का उपयोग रोने के लिए नहीं किया जा सकता हैं । एक बार जब ये दोस्ती के एक ठोस बंधन में बंध जाते हैं तो इन पर जीवन भर के लिए पर भरोसा किया जा सकता हैं ।।
भाग्यशाली दिन: मंगलवार ।। भाग्यशाली संख्या: 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72....
भाग्यशाली रंग: सुर्ख लाल रंग और लाल ।।
भाग्यशाली स्टोन : हीरा, रूबी ।।
www.astroclasses.com & www.fb.com/astroclassess
भाग्यशाली धातु : लौह धातु ।।
सकारात्मक गुण: उद्यमी, तीक्ष्ण, बहादुर, सक्रिय, साहसी और ऊर्जावान ।।
नकारात्मक गुण: अधीर, अविवेकी, स्वार्थी, ईर्ष्यालु, व्यर्थ घमंडी, अहंकारी, मोटे, क्रूर, स्वत्वबोधक तथा हिंसक ।।
संभावित स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं : मेष राशि के लोगों में बहुत जल्दी सेहत में सुधार होता हैं । उनकी ऊर्जा के स्तर मे कभी कभी व्यापक रूप से उतार चढ़ाव होते रहता हैं और इसलिए इन्हे अपने आहार का ख्याल रखना चाहिए है । इन्हे कॉफी और चीनी से बचना चाहिए, इन पदार्थों के सेवन से उन्हें तनाव हो सकता हैं ।।
आप सिंह, धनु, मिथुन और कुंभ राशि वालों के साथ मित्रता, बिजनेश पार्टनरशिप अथवा लाइफपार्टनर (बना) कर सकते हैं ।।
वास्तु विजिटिंग के लिए अथवा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने या कुण्डली बनवाने के लिए हमें संपर्क करें ।।
हमारे यहाँ सत्यनारायण कथा से लेकर शतचंडी एवं लक्ष्मीनारायण महायज्ञ तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य, विद्वान् एवं संख्या में श्रेष्ठ ब्राह्मण हर समय आपके इच्छानुसार दक्षिणा पर उपलब्ध हैं ।।
अपने बच्चों को इंगलिश स्कूलों की पढ़ाई के उपरांत, वैदिक शिक्षा हेतु ट्यूशन के तौर पर, सप्ताह में तीन दिन, सिर्फ एक घंटा वैदिक धर्म की शिक्षा एवं धर्म संरक्षण हेतु हमारे यहाँ भेजें ।।
सम्पर्क करें - बालाजी वेद, वास्तु एवं ज्योतिष विद्यालय, शॉप नं.-19, बालाजी टाउनशिप, Opp- तिरुपति बालाजी मंदिर, आमली, सिलवासा से संपर्क करें ।।
Contact to Mob - 08690522111.
E-Mail :: astroclassess@gmail.com
www.astroclasses.com
www.astroclassess.blogspot.com
www.facebook.com/astroclassess
।। नारायण नारायण ।।
www.astroclasses.com & www.fb.com/astroclassess
मेष लग्न (राशि) में जन्मे जातकों का सम्पूर्ण फलादेश, आइये जानें ।।
आइये मेष लग्न की जन्म कुण्डली के आज सम्पूर्ण पक्षों पर सम्पूर्ण रूप से विचार करते हैं ।।
मेष : इस लग्न (राशि) में जन्में जातक जीवन की नई उर्जा से भरे हुए रहते हैं । ये आवेगी, त्वरित और आत्मकेन्द्रित होते हैं । राशि चक्र की प्रथम राशि अथवा लग्न होने की वजह से ये शिशु की तरह मासूम होते हैं । इनका प्रतीक मेढ़ा होता हैं जो निडर और साहसी होता हैं । ऐसे लोग अपना जीवन अपनी शर्तों पर जीना चाहते हैं । और अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करना चाहते हैं ।।
www.astroclasses.com & www.fb.com/astroclassess
सत्य तो यह है कि ये अति उत्साह से भरे हुए रहते हैं और जो लक्ष्य निर्धारित कर लिया हैं उसे पाने के लिए कमर कस कर लग जाते हैं लेकिन ये जिस उत्साह से कार्य का आरंभ करते हैं उस उत्साह को अंत तक नहीं बना कर रख पाते हैं और बहुत जल्दी अपनी रुचि खो देते हैं । लेकिन कार्य शुरू करने का इनमें इतना जोश होता हैं कि जंहा फ़रिश्ते भी कार्य शुरु करने से डरते हैं ये प्रसन्न्ता से उस काम को अपने हाथ में ले लेते हैं ।।
इस लग्न में जन्मे जातक हर चीज की प्रतिक्रिया शारीरिक रुप से देना चाहते हैं जो कभी कभी असहनीय और अप्रभावी हो जाता हैं । लेकिन अच्छी बात यह है कि ऐसे लोग अपनी निराशा और गुस्सा जल्दी ही भूल जाते हैं और फ़िर से एक मासूम बच्चे की तरह व्यवहार करने लगते हैं । ये भावुक होते हैं इसलिए हर चीज की शक्तिशाली प्रतिक्रिया देतें हैं लेकिन इनका मकसद गलत नहीं होता हैं । इनकी मासूमियत लोगो को आकर्षित करती हैं पर इनकी अधीरता और अति उत्साह कभी-कभी लोगो को इनसे विकर्षित भी कर देती हैं ।।
www.astroclasses.com & www.fb.com/astroclassess
ऐसे जातक करिश्माई, साहसी और दोस्ताना स्वभाव के होते हैं । यदि ये धीरज रखना और कूटनीति सीख लें तो ये अनोखे नेता और अत्यधिक सफल व्यक्ति बन सकते हैं । यदि किसी कार्य या प्रोजेक्ट पर लंबे समय तक कार्य करना हो तो ये जल्द उब जाने के स्वभाव के वजह से असफ़ल हो जाते हैं क्योंकि किसी भी कार्य से ये जल्द ही अपनी रुचि खो देते हैं, जो इनके कैरियर के विकास में अक्सर बाधा बनता हैं ।।
मेष लग्न के जातक अपनी क्षमता से ज्यादा ग्रहण कर लेते हैं चाहे ये उसका उपयोग कर सकें या ना कर सकें । इन्हे अपना प्रदर्शन अच्छा बनाए रखने के लिए हमेशा दुसरों के प्रेरणा की जरुरत पड़ती हैं ।।
इनकी सबसे बड़ी गलती ये होती है, कि यदि ये अच्छा नहीं कर पाते हैं तो दुसरों पर इल्जाम लगाते हैं कि उन्होने साथ नहीं दिया जबकि यह इनका केवल बहाना होता हैं । लेकिन असल में ऐसा इनके आलसीपन और अनिच्छा के वजह से होता है ।।
www.astroclasses.com & www.fb.com/astroclassess
ऐसे लोग हालांकि शुरु में रोमाटिंक नहीं होते हैं पर बाद में ये प्यार की रस को महसूस करने लगते हैं । ये एक अच्छे साथी साबित होते हैं लेकिन ये अपने जीवन साथी से बहुत ज्यादा की उम्मीद लगा कर रखते हैं ।।
मेष लग्न (राशि) की प्रकृति:- मेष राशि, राशि चक्र की सबसे पहली राशि हैं । आप मजबूत और शक्तिशाली विशेषताओं के अधिकारी होते हैं । आपके अन्दर अपने लक्ष्य को पाने का प्रयोजन होता हैं और आप मजबूत भावना के साथ सदैव आगे बढ़ते रहते हैं । आपके पास ऊर्जा का असीमित भंडार होता हैं जो आपको आसानी से थकने नहीं देता हैं ।।
साहस आपकी सबसे बड़ी खूबी है और आपको नेतृत्व करने में मजा आता हैं । आपके आस पास के लोग आपके दिखाये गये मार्ग पर चलना पसंद करते हैं । आपका व्यवहार स्पष्ट और सीधा होता है और आप समस्या का सीधे-सीधे सामना करने पर विश्वास करते हैं बजाय सिर छुपाने के । आप तत्काल कार्रवाई के लिए सदैव तैयार रहते हैं पर कभी-कभी आवेगी होने की वजह आप गुमराह किए जा सकते हैं ।।
स्वामी ग्रह : मंगल - मंगल का रंग लाल है और मंगल युद्ध का देवता माना जाता हैं । पर इसका मतलब ये नहीं हैं कि आप हर समय झगड़े के लिए उतारु रहते हैं । बल्कि इसका मतलब यह है कि आप हमेशा सक्रिय रहना चाहते हैं और खाली बैठना आपकी आदत में नहीं होता । यदि आपके सामने कोइ अड़चन आती हैं तो आप उसके हटने का इंतजार नहीं करते हैं बल्कि तुरंत उससे निपटने की योजना बनाने लगते हैं और तुरंत उस पर अमल भी करते हैं । आपका स्वामी ग्रह मंगल आपको उर्जा की भरपूर मात्रा उपलब्ध कराते हैं और आप इसका उपयोग सकारात्मक रुप से ही करते हैं ।।
www.astroclasses.com & www.fb.com/astroclassess
प्रथम घर : स्वंय -- कुंडली चक्र का प्रथम घर आपकी शारीरिक संरचना और दुनिया आपको कैसे देखती हैं यह प्रदर्शित करता हैं । हर समय यह नहीं देखा जाता हैं कि आप कैसे हैं बल्कि यह देखा जाता हैं कि आप कैसा काम करते हैं । यह आपके जीवन की आरम्भिक अवस्था यानि बचपन को प्रदर्शित करता हैं । इसका यह भी मतलब है कि आप किसी काम या रिश्ते का आरंभ कैसे करते हैं ? क्योंकि किसी भी काम की शुरुआत महत्वपूर्ण होती हैं जैसा की कहा गया है एक अच्छी शुरुआत से आधा काम हो जाता हैं ।।
तत्व : अग्नि -- आपका तत्व अग्नि बहुत ताकतवार हैं और आपमें अग्नि की पूरी गर्माहट होती हैं । आपके अन्दर की भरपूर उर्जा में शायद ही कभी कमी आयेगी । आपमें सबसे अच्छी बात यह हैं कि आप जहां भी जायेंगे अपनी उर्जा का प्रकाश सब जगह फ़ैलायेंगे और सबको इसका समान फ़ायदा पंहुचेगा । आपमें जीवन शक्ति बहुत हैं अत: आप कठिनाईयों से आसानी से बाहर निकल आते हैं ।।
गुण:-- आपकी सबसे बड़ी शक्ति आपका साहस हैं । आप जिन्दगी की चुनौतियों का बिना किसी भय के मुकाबला करतें हैं । स्वतंत्रता, उदारता, उत्साह, आशावाद और धैर्य आपके सकारात्मक गुण हैं ।।
कमजोरियां :-- आपका स्वभाव हठी और जिद्दी किस्म का होता हैं । आप अक्सर अन्य लोगों की सलाह नहीं मानते हैं और आप जो सोचते हैं वही करना चाहते हैं । आप तुनकमिजाज हो जाते हैं खासकर जब आपको बाधाओं और आलोचनाओं का सामना करना पड़ता हैं ।।
अश्विनी नक्षत्र : इस नक्षत्र के देवता अश्विनी कुमार और स्वामी केतु है । इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातक उत्साही और उमंगवान होते हैं । सृजनात्मक कार्य करते रहते हैं । इस राशि और इस नक्षत्र में जन्म लेने वालों का शारीरिक और मानसिक विकास अच्छा होता हैं । इस नक्षत्र का स्वामी केतु होने के कारण इनका काम अचानक ही बनता या बिगड़ता भी है । ये क्रोध ज्यादा करते हैं, तथा आर्युवेद में इनका कुछ ज्यादा ही विश्वास होता हैं ।।
www.astroclasses.com & www.fb.com/astroclassess
भरणी नक्षत्र : इस नक्षत्र के देवता यमराज और स्वामी शुक्र है । इस राशि के दुर्गुणों कि वजह से इन्हे क्रोध ज्यादा आता है और शारीरिक सुख मे रुचि रहती है । नक्षत्र का स्वामी शुक्र होने कि वजह से ये विलासी प्रवृत्ति के होते है । संबधों का कारक शुक्र होने की वजह से संबंध बिगड़ते नही है । या तो अधिक दोस्त होते है या कम मित्रों से गहरी दोस्ती होती है । त्वचा पर चमक पायी जाती है और यदि आपकी कामप्रवृत्ति घटती है तो चेहरे की चमक और भी बढ़ जाती है ।।
कृतिका नक्षत्र : इस नक्षत्र के देवता अग्नि है और स्वामी सूर्य है । जिससे सृजनात्मक और संशोधनात्मक प्रवृत्ति आपमें पायी जाती है । आपमें प्रशंषा पाने कि इच्छा प्रबल होती है । आप दुसरों की गलतियों को माफ़ करने में विश्वास रखते हैं । आपका मन योग और ध्यान में लग जाए तो कामवृत्ति घटती है और मोक्ष की भी प्राप्ति हो सकती है । किसी के छेड़ने पर आपको अतिशय क्रोध आता है तथा किसी के उकसाने पर आप सत्ता हासिल करने में भी सक्षम हो जाते है ।।
मेष राशि के जातकों में जन्म से ही नेतृत्व के गुण होते हैं । राशिचक्र की आरंभिक राशि होने के कारण ये उत्तरोतर आगे ही जाना चाहते हैं । हारना ये बर्दाश्त नहीं कर सकते अत: ये अधिकतर सफ़लता ही हासिल करते हैं । इनका यह गुण जीवन के हर क्षेत्र में नजर आता हैं । यदि आपकी टीम में मेष राशि के जातक हो तो यह आपके लिए फ़ायदेमंद हैं । जब इनके जीवन वृत्ति की बात आती हैं तब ये बेहतरीन कैरियर पाने के लिए अपना सारा कौशल लगा देते हैं ।।
मेष राशि में निहीत अग्नि तत्व इन्हे चुनौतियों से सामना करने का हौसला देता हैं । विपत्ति या दबाव में ये सही निर्णय लेने में पूर्ण सक्षम होते हैं । ऐसे समय को आप हाथ से निकलने देना नहीं चाहते हैं जिनमें आपको अपनी साहस, शक्ति, तीव्रता और सर्वोच्च ऊर्जा को दिखाने का मौका मिले । आपकी ऊर्जा और कार्य करने की शक्ति आत्मसात करने के लायक हैं या कम से कम बनाए रखने लायक है ।।
www.astroclasses.com & www.fb.com/astroclassess
मेष लग्न (राशि) के जातकों को प्रतियोगी और अभिमानी खेल खेलना पसंद रहता हैं । ये खेलों में द्वेष से मुक्त और निष्पक्ष रहते हैं । ऐसे जातक सज्जन इंसान तथा अक्सर ईमानदार होते हैं और ईमानदारी तथा निष्पक्षता से खेलने में विश्वास करते हैं । ये उग्र और ज़बरदस्त हो सकते हैं, लेकिन अविवेकी और अनुचित कभी नहीं हो सकते हैं । इन्हे नेतृत्व करना पसंद रहता हैं । इनकी राशि का स्वामी मगंल इन्हे मजबूत, भयंकर, क्रूर यद्यपि ईमानदार नेता बनाता हैं । इस बात की हैरानी नहीं होनी चाहिए कि ये ज्यादातर अधीनस्थ भूमिकाओं में (किसी की नौकरी या गुलामी की स्थिति में) अपने को असहज महसूस करते हैं और अगर ये अधीनस्थ हैं तो भी ये परियोजनाओं का नेतृत्व करते हैं और अपने सहयोगियों के लिए मार्ग दर्शक सिद्ध होते हैं ।।
कभी-कभी अपनी क्षमता के प्रति इनका सुनिश्चित विश्वास इनके टीम के साथियों को परेशान कर देता हैं । अधिकांश मेष राशि के लोग साहस और गति की लालसा रखते हैं और उनका जीवन अक्सर दोनों का मिश्रण होता है । ऐसे लोगों को किसी का कोई भाषण पसंद नहीं होता इसीलिए ये कभी-कभी उपदेशात्मक स्टाफ बैठकों का भी तिरस्कार कर देते हैं और सेवानिवृत्ति योजनाएं शायद ही कभी इनके दीर्घकालिक एजेंडे का हिस्सा होता हैं ।।
मेष राशि के जातकों को अपने कैरियर के लिए कुछ सीखने की आवश्यकता हैं तो वह हैं सोचने की क्षमता । आप सभी जानते हैं कि व्यापार और पेशेवर फैसले जल्दबाजी में लेने से मीठा फल नहीं मिलता हैं । यदि मेष राशि के जातक यह सीख मन में धारण कर लें, तो वे अपने कैरियर के निर्णय में अफ़सोस करने से बच सकते हैं । एक अन्य महत्वपूर्ण सबक इन्हे सीखना चाहिए और वो है जो शुरु किया हैं उसे खत्म करना ।।
www.astroclasses.com & www.fb.com/astroclassess
मेष राशि के लिए सबसे उपयुक्त क्षेत्र या व्यवसाय हैं – अनुसंधान, चिकित्सा और इन्हीं से संबंधित क्षेत्र, सर्जरी, यांत्रिकी, एथलेटिक्स और खेल, अग्निशमन, साहसिक यात्रा, इंजीनियरिंग, मनोविज्ञान, और सबसे महत्वपूर्ण बात उद्यमिता ।।
गुण : मौलिक; पुरुषत्व; सकारात्मकता ।।
प्यार में देने वाले सबक : मासूमियत, क्रियात्मकता और आशावाद ।।
प्यार में सीखने वाले सबक : सही समय पर, सही जगह और सही व्यक्ति पर विश्वास करना तथा कुछ करने से पहले सोचना ।।
व्यक्तित्व : जीवन शक्ति इस राशि का दूसरा नाम है । ये जानते है कि कैसे अपनी स्पष्टवादिता, उल्लासित कर देने व्यवहार, आशावाद और साहसिक कार्य के लिए प्यार के साथ जीवन का जश्न कैसे मनाते हैं । शायद यही वजह है कि आत्म केन्द्रित और आवेगी होने के बावजूद, मेष राशि के जातक प्यारे होते है और आसानी से अपने प्रशंसक हासिल करने में भी सफल होते है । मासूमियत से भरे मेष राशि के जातक सारी दुनिया अच्छी है यह विश्वास कर लेते है और धोखा खाने के बाद उन्हे इस कठोर दुनिया का अनुभव होता है जो उन्हे संदिग्ध, कठोर और अहंकारपूर्ण बना देते हैं ।।
मेष राशि के लिए प्यार : मेष राशि के लिए प्यार एक जरुरत है जिसे पूरा किया जाना चाहिए । ये प्यार को अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं । प्यार में सब कुछ हासिल करने से झिझकते नहीं हैं । ये ऎसी जगह में भी जाने से नहीं हिचकते हैं जो कम लोकप्रिय हो पर इनकी रुचि का हो । प्यार के विमुख होने पर ये मुरझा जाते हैं । प्यार इनके लिए जादु का प्याला हैं । प्यार में अवांछित प्रतिरोध आने से ये अवाक रह जाते हैं और जीवन से डर जाते हैं । संबधो में इन्हें हर समय तवज्जो चाहिए होती है । अनदेखा करना ये पसंद नहीं करते हैं तथा प्यार में अस्वीकृति को ये चुनौती के रुप में लेते हैं और अपनी मंजिल मिलने तक उसके पीछे पड़े रहते हैं ।।
www.astroclasses.com & www.fb.com/astroclassess
प्रेम आचरण : ये अपने साथी की जरूरतों और मांगों का बड़ा ध्यान रखते हैं । ये अपने प्यार का बड़े प्यार और लाड़ दुलार से ख्याल रखते हैं । बदले में ये भी प्यार, ध्यान और जुनून चाहते हैं । प्रेम के आदान-प्रदान में ये सामान्यत: यह भूल जाते हैं कि इन्हें समान अनुपात में प्यार देना भी हैं । प्यार में ये बार-बार आश्वासन चाहते हैं और इसकी अनुपस्थिति में ये नाराज और भयभीत हो जाते हैं । मेष राशि के लोग प्रभावी होते हैं इन्हे आज्ञाकारी साथी की जरुरत होती हैं ।।
प्यार में खुश और संतुष्ट मेष राशि के जातक उदार, हंसमुख और साहसिक होते हैं । प्रेम में अस्वीकृत मेष राशि के जातक उदास और चिड़चिड़े हो जाते हैं । प्रेम में असंतुष्ट मेष राशि के जातक लोगो से बहुत जल्दी बोर हो जाते हैं और स्त्रीलोलुप हो जाते हैं और अपने साथी के प्रति ईमानदार नहीं रहते हैं ।।
एक प्रेमी के रूप में :- ये चुलबुले हो सकते हैं, जब ये रोमांस करने के लिए आते हैं तो अपनी प्रेमिका का पीछा करते हैं । अगर ये किसी को आकर्षित कर रहे हैं, तो ये सीधे मुद्दे पर बात करते हैं बजाय कि घुमा फिरा के कुछ कहने के । अगर आप इन्हे आकर्षित करना चाहते हैं तो आपको इन्हे नई नई चीजो में उलझा कर रखना होगा ताकि ये बोर ना हों । आपको इनकी ऊर्जा के साथ तालमेल रखना होगा । ऐसे लोग भावुक होते हैं और साहसिक कार्यों से या साहसिक कार्य करने वालों से प्यार करते हैं । इनके साथ रिश्ता बनाना आसान नहीं होता लेकिन जब एक बार ये प्रतिबद्ध हो जाते हैं, तो आम तौर पर जीवन भर ईमानदार और वफादार रहते हैं ।ऐसे में अब य़ह आपके उपर हैं कि आप इनको अपना (बिजनेश पार्टनर, लाइफ पार्टनर, मित्र अथवा दोस्त) कैसे बनायेंगें ।।
www.astroclasses.com & www.fb.com/astroclassess
एक पिता के रूप में:- ऐसे लोग आम तौर पर कड़क पिता होते हैं । ये चाहते हैं कि ये जो बोले बच्चे वही करें हालांकि ये बच्चों को अपनी प्रतिभा विकसीत करने का पूरा मौका भी देते हैं । ये आदर्शवादी होते हैं और अपने बच्चो को भी कैरियर की ऊंचाइयों में देखना चाहते हैं । ये शारिरिक रुप से फ़िट रहते हैं और मैदानी खेल पसंद करते हैं । ये अपने बच्चो को भी खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं । ये चाहते हैं कि इनके बच्चो का सम्पूर्ण विकास हो ये अपने बच्चो के साथ दोस्ताना व्यवहार करते हैं पर यह जताना नहीं भुलते हैं कि पहले वे एक पिता हैं । यहाँ खतरा इस बात का होता हैं कि ये जाने अनजाने में अपनी पसंद और नापसंद अपने बच्चों पर थोप देते हैं । कई बार ये अपने आप में इतना उलझे हुए रहते हैं कि ये बच्चो के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं और बच्चे इनसे दूर होने लगते हैं ।।
माता के रुप में :--- माता के रुप में भी मेष राशि की महिलाएं अनुशासन पसंद होती हैं । ये केवल अपने बच्चो का भला और सुरक्षा चाहती हैं । ये अपने बच्चो का बहुत लाड़ प्यार तो करती हैं पर साथ ही साथ सख्त भी होती हैं ताकि बच्चे अपने उद्देश्य से भटक ना जायें । ये अपने बच्चो को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहती हैं फ़िर चाहे वो खेल हो या पढ़ाई या अन्य कोई गतिविधी । लेकिन हर क्षेत्र में बच्चों से उत्कृटता की मांग बच्चो के लिए घर का वातावरण दम घोंटू बना देती हैं ।।
बच्चें के रुप में :--- मेष राशि के बच्चे अपने माता पिता को प्यार करते हैं और उनका आदर करते हैं । ये शायद ही कभी विद्रोही साबित होते हैं । ये काफ़ी मजबूत मानसिक स्थिति के होते हैं और माता पिता के इंकार के बावजूद अपने मनपसंद रास्ते पर चलते हैं । ये वृद्धवस्था में माता पिता की ज्यादा देख भाल करते हैं और उनकी जरुरतो का ख्याल रखते हैं । ये बड़े जिद्दी होते हैं और जब तक इनकी मन पसंद चीज इन्हें मिल नही जाती हैं ये शांत नहीं होते हैं । ऐसे बच्चे आक्रामक भी हो सकते हैं घर में अपने भाई बहन और माता पिता के प्रति और बाहर में अपने दोस्तो के प्रति । अभिभावक होने के नाते आपके लिए इनकी गलती का इन्हे एहसास कराना मुश्किल हो सकता हैं । लेकिन यह निश्चित है कि ये कुछ बड़ा करने के लिए ही पैदा हुए हैं और अन्ततः ये परिवार का नाम रोशन करते हैं ।।
www.astroclasses.com & www.fb.com/astroclassess
बॉस के रुप में :-- बॉस के रूप में ये बहुत सख्त हो सकते हैं हालांकि ये पूरी तरह से करुणा रहित नहीं होते और न केवल अपने कर्मचारियों की समस्याओं की पहचान कर पाते अपितु उनकी मुश्किलों से बाहर निकलने के लिए हर संभव सहायता भी करते हैं । लेकिन कुछ भी हो इन्हे हर काम मुकम्मल चाहिए होता हैं । ये कार्यालयों में नई प्रौद्योगिकियों को लागू करते हैं ताकि कर्मचारियों के लिए काम आसान हो सके । ये अपने कर्मचारियों को काम के घंटे के बारे में स्वतंत्रता प्रदान करते हैं जब तक कि इन्हे वांछित उत्पादन मिलता रहता हैं ।।
दोस्त के रुप में :--- इनके विभिन्न प्रकृति के बहुत सारे दोस्त होते हैं । पूर्णत: विपरीत आदतों के लोगो को भी ये अपने साथ समायोजित कर लेते हैं । साथ ही इन्हे अपने दोस्तों के बीच में संबंध कारक के रूप में देखा जाता हैं । हालांकि इनके दोस्तों को इनके साथ चलना मुश्किल होता हैं जब तक की वे उनके साथ समान उर्जा का स्तर प्रदर्शित नहीं करते हैं । हालांकि ये काफी संवेदनशील होते हैं, लेकिन इनके कंधे का उपयोग रोने के लिए नहीं किया जा सकता हैं । एक बार जब ये दोस्ती के एक ठोस बंधन में बंध जाते हैं तो इन पर जीवन भर के लिए पर भरोसा किया जा सकता हैं ।।
भाग्यशाली दिन: मंगलवार ।। भाग्यशाली संख्या: 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72....
भाग्यशाली रंग: सुर्ख लाल रंग और लाल ।।
भाग्यशाली स्टोन : हीरा, रूबी ।।
www.astroclasses.com & www.fb.com/astroclassess
भाग्यशाली धातु : लौह धातु ।।
सकारात्मक गुण: उद्यमी, तीक्ष्ण, बहादुर, सक्रिय, साहसी और ऊर्जावान ।।
नकारात्मक गुण: अधीर, अविवेकी, स्वार्थी, ईर्ष्यालु, व्यर्थ घमंडी, अहंकारी, मोटे, क्रूर, स्वत्वबोधक तथा हिंसक ।।
संभावित स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं : मेष राशि के लोगों में बहुत जल्दी सेहत में सुधार होता हैं । उनकी ऊर्जा के स्तर मे कभी कभी व्यापक रूप से उतार चढ़ाव होते रहता हैं और इसलिए इन्हे अपने आहार का ख्याल रखना चाहिए है । इन्हे कॉफी और चीनी से बचना चाहिए, इन पदार्थों के सेवन से उन्हें तनाव हो सकता हैं ।।
आप सिंह, धनु, मिथुन और कुंभ राशि वालों के साथ मित्रता, बिजनेश पार्टनरशिप अथवा लाइफपार्टनर (बना) कर सकते हैं ।।
वास्तु विजिटिंग के लिए अथवा अपनी कुण्डली दिखाकर उचित सलाह लेने या कुण्डली बनवाने के लिए हमें संपर्क करें ।।
हमारे यहाँ सत्यनारायण कथा से लेकर शतचंडी एवं लक्ष्मीनारायण महायज्ञ तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य, विद्वान् एवं संख्या में श्रेष्ठ ब्राह्मण हर समय आपके इच्छानुसार दक्षिणा पर उपलब्ध हैं ।।
अपने बच्चों को इंगलिश स्कूलों की पढ़ाई के उपरांत, वैदिक शिक्षा हेतु ट्यूशन के तौर पर, सप्ताह में तीन दिन, सिर्फ एक घंटा वैदिक धर्म की शिक्षा एवं धर्म संरक्षण हेतु हमारे यहाँ भेजें ।।
सम्पर्क करें - बालाजी वेद, वास्तु एवं ज्योतिष विद्यालय, शॉप नं.-19, बालाजी टाउनशिप, Opp- तिरुपति बालाजी मंदिर, आमली, सिलवासा से संपर्क करें ।।
Contact to Mob - 08690522111.
E-Mail :: astroclassess@gmail.com
www.astroclasses.com
www.astroclassess.blogspot.com
www.facebook.com/astroclassess
।। नारायण नारायण ।।
No comments