वास्तु के कुछ अकाट्य एवं प्रमाणिक टिप्स ।।
हैल्लो फ्रेंड्सzzzzz.
वास्तु के कुछ अकाट्य एवं प्रमाणिक टिप्स ।। Astro Classes, Silvassa.
=============================================
मित्रों, सामान्यतः अगर आग्नेय कोण में आपका शौचालय या बाथरूम है, तो उसको हटाना ही उचित होगा । अगर आप किसी भी वजह से अगर उसे हटा नहीं पा रहे हैं, तो उस दोष की निवृत्ति हेतु हमारे शास्त्रों, पूर्वज संतों ने कुछ सरल और प्रामाणिक उपाय बताया है । अगर आप अपने आग्नेय कोण के बाथरूम अथवा शौचालय को हटा नहीं सकते तो शौचालय के अंदर एक छोटे से कांच की कटोरी में नमक भर कर रख दें ।।
मित्रों, कुछ दिनों बाद ही आप अनुभव करेंगे एक ऐसा बदलाव जिसके लिए शायद आप कब से तरस रहे थे । आग्नेय कोण का बाथरूम अथवा शौचालय आपके घर को एवं घर के सभी निवासियों को उर्जाहीन, तेजहीन तथा निष्क्रिय जैसा बना देता है, जिसके कारण आप उन्नति, प्रगति एवं धन के लिए तरस जायेंगे । लेकिन जब आप नमक रखेंगे तब आप अपने जीवन में हुए बदलाव को स्वयं अनुभव करेंगे । फिर जब कुछ दिनों बाद नमक स्वयं गिला हो जाये तो उसे बदल दें अर्थात् चेंज कर दें ।।
वैसे तो शौचालय के दोष निवृत्ति के लिए क्रिस्टल बाल भी लगाने का विधान है । लेकिन सस्ता और सबसे सरल तरीका नमक ही है, और कारगर एवं असरदार भी है । लेकिन अगर आपका आग्नेय कोण बढ़ा हुआ है, और उसमें बाथरूम भी है तो ये क्या और कितना तक आपका नुकशान कर सकता है तथा इसके लिए क्या उपाय करें ?
==============================================
किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें ।।
==============================================
किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।
==============================================
वास्तु के कुछ अकाट्य एवं प्रमाणिक टिप्स ।। Astro Classes, Silvassa.
=============================================
मित्रों, सामान्यतः अगर आग्नेय कोण में आपका शौचालय या बाथरूम है, तो उसको हटाना ही उचित होगा । अगर आप किसी भी वजह से अगर उसे हटा नहीं पा रहे हैं, तो उस दोष की निवृत्ति हेतु हमारे शास्त्रों, पूर्वज संतों ने कुछ सरल और प्रामाणिक उपाय बताया है । अगर आप अपने आग्नेय कोण के बाथरूम अथवा शौचालय को हटा नहीं सकते तो शौचालय के अंदर एक छोटे से कांच की कटोरी में नमक भर कर रख दें ।।
मित्रों, कुछ दिनों बाद ही आप अनुभव करेंगे एक ऐसा बदलाव जिसके लिए शायद आप कब से तरस रहे थे । आग्नेय कोण का बाथरूम अथवा शौचालय आपके घर को एवं घर के सभी निवासियों को उर्जाहीन, तेजहीन तथा निष्क्रिय जैसा बना देता है, जिसके कारण आप उन्नति, प्रगति एवं धन के लिए तरस जायेंगे । लेकिन जब आप नमक रखेंगे तब आप अपने जीवन में हुए बदलाव को स्वयं अनुभव करेंगे । फिर जब कुछ दिनों बाद नमक स्वयं गिला हो जाये तो उसे बदल दें अर्थात् चेंज कर दें ।।
वैसे तो शौचालय के दोष निवृत्ति के लिए क्रिस्टल बाल भी लगाने का विधान है । लेकिन सस्ता और सबसे सरल तरीका नमक ही है, और कारगर एवं असरदार भी है । लेकिन अगर आपका आग्नेय कोण बढ़ा हुआ है, और उसमें बाथरूम भी है तो ये क्या और कितना तक आपका नुकशान कर सकता है तथा इसके लिए क्या उपाय करें ?
==============================================
किसी विशिष्ट मनोकामना की पूर्ति के लिए संपर्क करें ।।
==============================================
किसी भी तरह के पूजा-पाठ, विधी-विधान, ग्रह शान्ति आदि के लिए तथा बड़े से बड़े अनुष्ठान हेतु योग्य एवं विद्वान् ब्राह्मण हमारे यहाँ उपलब्ध हैं ।।
==============================================
संपर्क करें:- बालाजी ज्योतिष केंद्र, गायत्री मंदिर के बाजु में, मेन रोड़, मन्दिर फलिया, आमली, सिलवासा ।।
WhatsAap & Call: +91 - 8690522111.
E-Mail :: astroclassess@gmail.com
Website :: www.astroclasses.com
।।। नारायण नारायण ।।।
No comments